Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Feb-2023

कुबेरेश्वर धाम में सोमवार को दो और लोगों की मौत कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में सोमवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक पुलिसकर्मी शामिल है। बता दें कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है जिसमें शामिल होने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुबेरेश्वर धाम में 5 दिन में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। धौलपुर में गरीबरथ की 3 घंटे से ज्यादा चेकिंग हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई के लिए चली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन (12612) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। रेलवे कंट्रोल रूम को जब यह खबर मिली तब तक ट्रेन आगरा रेलवे स्टेशन क्रॉस कर चुकी थी। आनन-फानन में ट्रेन को आगरा और मुरैना के बीच धौलपुर रेलवे स्टेशन (राजस्थान) पर रोका गया। यहां आगरा और ग्वालियर से BDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम पहुंचीं। ट्रेन की एक-एक बोगी को चेक किया गया। बम तो नहीं मिला लेकिन पुलिस ने दो से तीन संदेही यात्रियों को पकड़ा है। MP में बिश्नोई के गुर्गों के घर NIA के छापे नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में छापेमारी की है। टीम ने नागदा से योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत को उठाया। 7 घंटे पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली (पंजाब) में इंटेलिजेंस के ऑफिस पर रॉकेट लॉन्चर दागा था। हमले में योगेश और राजपाल के शामिल होने का इनपुट NIA को मिला था। सांची कस्बा देश की दूसरी सोलर सिटी बनने जा रही प्रदेश की राजधानी से सटे रायसेन जिले का सांची कस्बा देश की दूसरी सोलर सिटी बनने जा रही है। सांची में घरों से लेकर गलियां स्ट्रीट लाइट चौराहे यहां तक कि यहां का स्तूप भी सोलर लाइट से रोशन होंगे। बौद्ध स्तूपों के लिए दुनिया भर प्रसिद्ध सांची को अब सोलर सिटी के नाम से पहचाना जाएगा। हवा से नमी गायबएमपी में गर्मी ने दिखाए तेवर प्रदेश में हवा से नमी के गायब होने के कारण गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। फरवरी में ही दिन का तापमान 37 और रात में 19 डिग्री के पार पहुंच गया है। पिछले दो दिन में 3 से 5 डिग्री तक पारा बढ़ चुका है। राजगढ़ सिवनी धार और नरसिंहपुर सबसे ज्यादा गर्म है। यहां दिन और रात दोनों ही गर्म है। इस कारण पंखे चलाने की नौबत बन गई है।