धर्म नगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कौने कौने से श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे है। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का खास महत्व होता है। सोमवती अमावस्या के दिन स्नान-दान पूजापाठ और पितरों का तर्पण किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं। और पीपल के वृक्ष की पूजा करती हैं। केबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में एमएसएमई की समीक्षा बैठक की है। एमएसएमई की समीक्षा बैठक के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि व्यक्तिगत इन्वेस्टर के लिए पॉलिसी लाई गई है जिसमें ज़मीन इन्वेस्टर की होगी लेकिन इसमें शर्त ये है कि इन इन्वेस्टर्स को 500 लोगों को रोजगार देना होगा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह में मौसम शुष्क रहने के संकेत है पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान आठ से दस डिग्री सेल्सियस बढ़ने के कारण अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पिघलने के आसार है जिसके चलते उत्तराखंड की नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के संकेत मौसम विभाग ने जताए हैं मौसम वैज्ञानिक ने हिमस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर एवलांच की स्तिथि बनती है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है लिहाजा सिस्टम को सतर्क रहने के लिए अगाह भी किया गया है चौरास मंगसू पुल से एक व्यक्ति ने जीवीके जल विद्युत परियोजना की नहर में कूद मार दी स्थानीय व प्रत्यक्ष दर्शियो की सूचना के बाद एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन मोके पर पहुंची यहां एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया एसडीआरएफ के जवान राफ्ट के सहारे नहर में व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन व्यक्ति का कुछ पता नही चल पा रहा है वही बॉडी का सर्च ऑपरेशन भी नहर में चलाया जा रहा है डाइवर्स नहर में उतर कर सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं बताया जा रहा है कि नहर में कूद मारने वाला शक्स श्रीकोट का रहने वाला था और लंबे समय से अवसाद में था सितारगज में बाइक व ट्र्क के बीच भीषण दुर्घटना हो गई आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरीके से घायल हो गए दोनों घायलों को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया जहां डाक्टरों ने घायलों की नाज़ुक हालत देख कर हायर सैन्टर के लिए रैफर कर दिया गया आज तकरीबन आज दोपहर 11:45 में सितारगंज अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शाहनवाज अपने साथियों के साथ किच्छा की तरफ जा रहे थे अचानक दुर्घटना देख रूक ग ए और सड़क में पड़े घायलों को अस्पताल पहुंचाया चस्मदीतो के मुताबिक ट्र्क संख्या up-27at -0550 द्वारा मोटर साइकिल संख्या uk-06bd-8279 में टक्कर मार थी जिसमें मोटर साइकिल में सवार करनैल सिंह निवासी कमरिया भूरिया बहेड़ी सरबजीत कौर पत्नी गुरूप्रीत सिंह निवासी गंभीर रुप से घायल हो गए।