Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Feb-2023

इंदौर से छतरपुर जा रही बस सागर में पलटी 4 यात्रियों की मौत इंदौर से छतरपुर जा रही बस सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शाहगढ़ इलाके की निवार घाटी पर बस पलट गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत की खबर है। 10 से ज्यादा घायल हुए हैं। बंडा तहसीलदार कुलदीप सिंह और शाहगढ तहसीलदार एलपी अहिरवार मौके पर पहुंचे। सीएम शिवराज ने बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा शिवरात्रि के पवन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे और करीब आधा घंटा पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सब पर कृपा करेंगे। गौरीशंकर बिसेन ने भाजपा की लाइन से हटकर बयान दिया पूर्व कृषि मंत्री व अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने भाजपा की लाइन से हटकर बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को बालाघाट जिले में पुरानी पेंशन लागू करने की मांग कही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह अपनी ही सरकार के खिलाफ हमला करते दिख रहे हैं। ​​​​​​​महाशिवरात्रि पर पशुपतिनाथ ने पहनी पगड़ी उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद पहली महाशिवरात्रि है। यहां 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। सुबह 3 बजे ही मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए थे। दर्शन 44 घंटे होंगे। पहली बार महाकाल मंदिर समिति की ओर से नाश्ते में भक्तों को डोसा नारियल की चटनी सांभर परोसा गया। सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में 19 तक रुकेंगे सचिन तेंदुलकर क्रिकेट और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर इन दिनों मप्र में हैं। वे सिवनी पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी पहुंचे हैं। उनके साथ परिवार सहित आठ लोग हैं। वे निजी दौरे पर आए हैं। पेंच के जंगल में छुटि्टयां बिताएंगे और वन्य प्राणियों का दीदार करेंगे।