कैची धाम व न्याय कारी गोल देवता के मंदिर पहुंचे राज्यपाल ।देश व उत्तराखंड की खुशहाली की कामना नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल कल पहुँचने के बाद आज सुबह राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह जी कैंची धाम मंदिर मे हनुमंत अवतार परम पूज्य बाबा श्री नीम करोली महाराजी के दर्शन करने के बाद न्याय कारी घोडाखाल मन्दिर में गोलू देवता महाराज जी के दर्शन किये फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। ऐसे देवभूमि उत्तराखंड में भी शिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है इस दिन उत्तराखंड के हजारों मंदिर फूल मालाओं से सुसज्जित रहते हैं ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इस दिन देखने को मिलती है वही राजधानी देहरादून के सबसे पौराणिक मंदिर टपकेश्वर महादेव के प्रति लोगों की आस्था देखकर हजारों की संख्या में शिवरात्रि के दिन श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने और उनको फलफूलजलदूध समर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं डोईवाला कोतवाली अंतर्गत मियांवाला में चल रहे सपा सेंटर पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया जिसमें वहां कार्य करने वाली पांच महिलाएं तो मिली लेकिन किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियां नहीं पाई गई। जिस पर पुलिस प्रशासन ने सख्त हिदायत दी कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधियां इस स्पा सेंटर में पाई जाती है तो स्पा सेंटर व संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पूर्व कानून मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बर्खास्त विधान सभा कार्मिकों के पुनः बहाली की मांग की है दरअसल बीजेपी के पूर्व सांसद एवं पूर्व कानून मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अब उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त 228 तदर्थ कार्मिकों के पुनः बहाली के पक्ष में पैरवी की है| बीजेपी के वरिष्ठ राजनेता एवं अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सर्वदलीय बैठक बुलाकर या किसी अन्य स्तर से जो भी सम्भव हो कर्मचारियों के पक्ष में न्याय संगत कार्यवाही करने के लिए कहा है| देशभर में अदानी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला कर रही है और इसी के तहत उत्तराखंड में भी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे पहुंचे जहां पर उन्होंने एक प्रेस वार्ता करके केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा अबे दुबे ने कहा कि जिस तरह से आज अदानी समूह ने एक बड़ा घोटाला कर रखा है और केंद्र सरकार उसका बचाव कर रही है उसे साफ नजर आता है कि अदानी जो भी कर रहे हैं वह केंद्र सरकार की शह पर कर रहे हैं। केंद्र सरकार खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडाणी समूह को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मदद की।