काशी के कॉरिडोर के तर्ज पर हरिद्वार के गंगा तट को भी विकसित करने का प्रस्ताव कल धामी कैबिनेट में पारित हुआ है जिस प्रकार शिव भक्तों के लिए महाकाल लोक और काशी का निर्माण कार्य हुआ है उसी तर्ज पर अब गंगा घाट का निर्माण भी किया जायेगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए यह जानकारी साझा की । आगामी 13 मार्च से गैरसैंण में शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र की अवधी को इतना कम रखा है कि इसमें सारे मुद्दों को समाहित नहीं किया जा सकता । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि सरकार गैरसैंण के मुद्दे को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है क्योंकि जब से बीजेपी की प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है तब से लेकर अब तक सरकार का कोई भी सरकारी कार्य गैरसैंण से नहीं हो रहा है जोकि बेहद दुखद है । करण माहरा ने कहा कि ना तो मुख्यमंत्री ना मुख्य सचिव और ना ही विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक कोई सरकारी क्रियाकलाप गैरसैंण में किए हैं जिससे साबित होता है कि गैरसैंण के मुद्दे को लेकर सरकार गंभीर नहीं है । शहरी विकास मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय में जी-20 समिट की प्रारंभिक तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में जी-20 से संबंधित दो बैठकें होनी तय हुई हैं पहली बैठक 25 से 27 मई 2023 तथा दूसरी 26 से 28 जून 2023 को आहूत की जायेंगी। हमारी संस्कृति “अतिथि देवो भवः“ की रही है। उन्होंने कहा कि जी-20 समिट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स का जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात वैस्टर्न होटल में डेलिगेट्स के सम्मान में स्वागत भोज का आयोजन किया जायेगा। डेलिगेट्स के परमार्थ निकेतन तथा श्री गंगा आरती में सम्मिलित होने का प्रबंध भी किया गया है। वही डेलिगेट्स द्वारा नरेन्द्रनगर स्थित एक गांव की विजिट भी की जायेगी। लालतप्पड़ के ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रही अवैध पॉलिटिंग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय निवासी शंकर सिंह मेहरालू ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर कृषि की भूमि पर बिना शासन प्रशासन की अनुमति के ही प्लॉटिंग कर रहे। जबकि यह भूमि कृषि भूमि है ओर इस भूमि पर प्लॉटिंग कर प्रापर्टी डीलर महंगे दामों पर बेच रहे है जिससे सरकार के राजस्व को भी चुना लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर ग्रामीणों के मुख्य मार्ग पर भी अतिक्रमण कर रहे है जिससे ग्रामीणों का मुख्य मार्ग बाधित हो रहा है। ओर अवैध प्लॉटिंग से कृषि भूमि भी कम होती जा रहे है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से अवैध प्लॉटिंग रुकवा कर उनके मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। अक्टूबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार हो चुका है। जिसके लिए आज से ओबीसी सर्वे की भी शुरुआत कर दी गई है। इसमें डोईवाला नगर पालिका के 20 वार्डों में जाकर बीएलओ व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां ओबीसी सर्वे कर अपनी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी या नगर पालिका को सौंपेंगे। जिसके बाद सभी वार्डों व नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर आरक्षण तय किया जा सकेगा आज डोईवाला नगर पालिका में बीएलओ तहसील व नगर पालिका प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें बीएलओ को प्रशिक्षण दिए जाने के साथ-साथ सर्वे का कार्य तय सीमा में किए जाने पर जोर दिया गया।