1. परासिया में ब्रेक फेल होने से बस ने मचाई तबाही एक की मौत परासिया में गुरुद्वारा के पास एक सड़क हादसे में वेकोलि कामगार की जान चली गई। वही दर्जन भर लोग भी घायल हुए हैं।घटना आज शाम करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है छिंदवाड़ा से दमुआ मार्ग में चलने वाली सवारी बस क्रमांक एमपी 48 पी 0332 गुरुद्वारे के समीप अचानक अनियंत्रित हो गई। बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है इस दौरान बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त 50 वर्षीय ब्रजकिशोर रंगारे चांदामेटा निवासी के रूप में हुई है। जो पेंच कोयला क्षेत्र की विष्णुपुरी कोयला खदान नंबर 2 में कार्यरत था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की चपेट में आने से आधा दर्जन बाइक चकनाचूर भी हुई है। 2. काली पट्टी लगाकर डॉक्टर्स ने किया काम शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ अपनी मांगों को लेकर बुधवार से आंदोलन करने में जुट गया है। जिसके तहत आज सभी सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। 16 फरवरी को डॉक्टर 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद रखेंगे इसके बाद भी यदि उनकी मांगे नहीं पूरी होती है तो शुक्रवार से सभी चिकित्सक और प्रशासनिक कार्य बंद कर दिए जाएंगे। बता दे कि पुरानी पेंशन लागू करने चिकित्सक कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों की दखलअंदाजी बंद करने और चिकित्सकों को समयबद्ध प्रमोशन दिए जाने की मांग को लेकर चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। 3.भारत देश हिंदू राष्ट्र घेाषित होना चाहिए: आचार्य देवकीनंदन पूजा लॉज में आज आचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए। मौजूदा समय में जो गतिविधियां तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है उन्हें रोकना है और सनातन धर्म और हिंदुओं को सुरक्षित रखना है। हमें जो इतिहास पढ़ाया गया उसमें चंद्रवंश सूर्यवंश का जिक्र नहीं है जिन्होंने हमें लूटा उनका इतिहास हमें पढ़ाया गया। 4. शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें एसपी विनायक वर्मा एडिशनल एसपी संजीव उइके एडीएम ओपी सनोड़िया एसडीएम अतुल सिंह निगम कमिश्नर राहुल सिंह महापौर विक्रम अहके पूर्व निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए। शांति समिति की बैठक में शिवरात्रि पर्व और होली पर्व सदभावना पूर्वक मनाए जाने की दृष्टि से विचार विमर्श किया गया। 5. अमरवाड़ा के दो मकान में लगी आग छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में देर रात्रि अचानक दो मकान में आग लग गई।आग लगने के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।दरअसल पीड़ित परिवार खाना खाने के बाद सो रहे थे तभी कुछ देर बाद अचानक आग लग गई जब गर्मी का एहसास हुआ तो परिजनों की नींद खुली।जिसके बाद परिजनों ने शोर मचाया देखते ही ग्रामीण आग की लपटें को बुझाने के लिए पानी लेकर पहुंचे लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आग को काबू नहीं कर पाए।हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया लेकिन घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था।अमरवाड़ा वार्ड नंबर नौ में रहने वाले जग्गी वर्मा और राजकुमार वर्मा के मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने अब शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 6.जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ली उप सरपंचों की बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में छिंदवाड़ा के उपसरपंचों की बैठक ली गई। जिसमें उनकी समस्याओं और उनके निराकरण के संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने चर्चा की। ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर यहां बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें छिंदवाड़ा जनपद के सभी उपसरपंच शामिल हुए। 7. भोलेनाथ की बारात में होगा रुद्राक्ष वितरण ओम हर हर महादेव सेवा भगत समिति द्वारा विगत 12 वर्षों से शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात सृष्टि माता मंदिर से निकाली जाती है। बारात के एक दिन पूर्व भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का महा अभिषेक किया गया। अभिषेक में भारत की प्रसिद्ध 11 नदियों का जल एकत्रित कर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का अभिषेक किया गया। जिसमें शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नेपाल से रुद्राक्ष के 2100 कच्चे फलों को लाकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का अभिषेक किया गया हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस रुद्राक्ष का वितरण भोलेनाथ की बारात में किया जाएगा। 8. सिंगोडी में हुआ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम सिंगोड़ी में 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। झंडा वंदन समिति के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा विविध झांकी भी प्रस्तुत की गई। 9.लोनिया करबल पहुँची विकास यात्रा प्रदेश सरकार के द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी जनमानस तक सुगमता से पहुंचाने के लिए जिले भर में विधानसभावार विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में आज छिंदवाड़ा शहर में विकास यात्रा वार्ड नंबर 45 लोनिया करबल पहुंची। जहां पर आंगनवाड़ी की लाडली लक्ष्मी बेटियों के द्वारा विकास यात्रा का स्वागत किया गया। इस विकास यात्रा में भाजपा नेता शेषराव यादवरोहित पोफली सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 10. रुक जाना नहीं अभियान से पास हुआ गरीब किसान का बेटा छिन्दवाड़ा के गुरैया गाँव के रहने वाले युवक ने एनडीए की परीक्षा पास कर ली है।इसके बाद उसका चयन एयर फोर्स के लिए हो गया है।तीन साल बाद युवक आसमान की ऊंचाइयों को नापेगा।सीमा पार दुश्मनों की ईंट से ईंट बजायेगा।बता दें कि गुरैया का रहने वाला गजेंद्र चौधरी गरीब किसान का बेटा है।शुरू से एयरफोर्स में जाने के सपने देख रहा था।खेती कम होने के कारण माता पिता मजदूरी करने जाते थे। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इस वजह से वह दसवीं में फैल हो गया लेकिन वह हिम्मत नहीं हारा। उसने शिक्षा विभाग की रुक जाना नहीं योजना के तहत दसवी की परीक्षा दी। उसने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद उसने 12 वी साइंस की परीक्षा में भी अव्वल आया। इसके बाद उसके हौसले बुलंद हो गए।