Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Feb-2023

जन्म के बाद छोड़ दी गई दो बालिका शिशुओं को मिला नया जीवन दिव्यागजनों की सात सूत्रीय मांग को लेकर काली पुतली चौक पर टायर जलाकर जताया विरोध मातृ पितृ दिवस पर किया गया माता.पिता और गुरूजनों का पूजन जो लोग नि संतान होते हैं वह लोग ही बता सकते हैं कि संतान नहीं होने का दर्द और पीड़ा क्या होती है और घर में बच्चे की किलकारी सुनने के लिए वे कितने जतन करते है। लेकिन इस बेरहम दुनिया में ऐसी घटनायें भी सामने आती हैं जिनमें माता.पिता जन्म देने के बाद ही शिशु को मरने के लिए छोड़ देते हैं। पता नहीं ऐसे निर्दयी लोग किन कारणों और परिस्थितियों के चलते या लोक लाज के डर से अपने जन्म दिये नवजात शिशु को मौत के मुंह में धकेलने तैयार हो जाते है। ऐसा ही कुछ जिले में मरने के लिए निर्जन स्थान पर छोड़ दी गई दो बालिकाओं के साथ हुआ है। यह दोनों नवजात बालिका शिशु जिला चिकित्सालय बालाघाट की एस एन सी यू में उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर बेहतर देख रेख एवं पालन पोषण के लिए १५ फरवरी को शिशु गृह छिंदवाड़ा को सौंप दी गई है। बालाघाट जिला मुख्यालय में जनपद पंचायत के सामने विगत 7 दिवस से दिव्यांग जनों की हड़ताल जारी है इसी क्रम में १५ फरवरी को दिव्यांगों ने काली पुतली चौक में टायर जलाकर प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधि और प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाए। हालांकि बाद में पुलिस ने काली पुतली चौक पहुंचकर टायर को बुझा दिया। इस संबध में जिलाध्यक्ष अमन नामदेव ने बताया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि ८ फरवरी से हड़ताल और ९ फरवरी से चार साथियों के भुख हड़ताल कर रहे है। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहे है। अब हमारा अगला आंदोलन बालाघाट बंद कराने को लेकर होगा। उन्होंने कहा कि पूरे जिले से दिव्यांग साथी अपनी जायज मांगों को लेकर एकजुट होंगे और तीव्र प्रदर्शन करेंगे। किरनापुर।तहसील मुख्यालय किरनापुर मे ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मे मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया।श्री योग वेदांत सेवा समिति किरनापुर के तत्वाधान मे १५ फरवरी को दोपहर १२ बजे आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं संतश्री के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित बच्चों ने अपने.अपने माता पिता एवं गुरूजनों का विधि विधान पूर्वक करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया। वही इस अवसर पर बच्चों द्वारा नन्हें.नन्हें बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सामाजिक चेतना जगाने के भाव से श्री विष्णुधाम ग्राम मंगल पदयात्रा समिति द्वारा तीन केन्द्रो के 13 गांवो से होकर ग्राम मंगल पदयात्रा का आयोजन किया गया। जो प्रथम केंद्र छोटा जागपुर से प्रारंभ होकर मंझारा ट्वेझरी आंवलाझरी भरवेली और हिरापुर द्वितीय केंद्र टेकाड़ी से प्रारम्भ होकर धनसुआ मानेगांव हीरापुर तथा तृतीय केंद्र बगदरा से प्रारम्भ होकर अमेड़ा बड़ा हीरापुर मुंडीमाई एवं हीरापुर से होकर ईमलीटेकरा स्थित श्री विष्णुधाम पहुँची। जहां सभी मंगल यात्रा का समागम हुआ। इस मंगल यात्रा में समस्त 13 ग्रामों के लगभग २००० पदयात्री सम्मिलित हुए। कोतवाली थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी की धरपकड़ हेतु पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध तस्करी करने वालो की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान १४ एवं १५ फरवरी की दरमियानी रात को मुखबिर द्वारा अवैध गांजा परिवहन करने तथा अपने अधिपत्य में रखने व बेचने की सूचना लगने पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सरेखा बायपास रोड शराब दुकान के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो को रोका गया एवं मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो लडक़ो के कब्जे से ६.१४८ कि ग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन १ लाख २० हजार रू और एक बिना नंबर की काले रंग की हीरो होण्डा कंपनी की मोटर सायकलए दो रीयलमी कंपनी के टच स्क्रीन मोबाईल फोन सहित नगदी २ हजार रू कुल मशरूका करीबन ३००००० रूपये का बरामद किया गया। लांजी थाना के डाबरी पुलिस चौकी के दुमहान झकोरदा निवासी सूरजलाल टेकाम पर जादू टोने के शक कर उसकी हत्या करने के मामले में कर गांव के ही प्रताप सिंह उईके को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रताप सिंह उईके ने जादूटोने के शक में सूरजलाल टेकाम की हत्या की थी। शव को बीते 10 फरवरी को पुलिस ने बरामद किया था। शव बरामदगी के बाद पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक के गले में किसी धारदार हथियार से काटने के निशान थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की थी। वही पुलिस ने आरोपी प्रताप सिंह उईके को गिरफ्तार कर १५ फरवरी को उसे न्यायालय में पेश किया।