महाशिवरात्रि पर्व से पहले हरिद्वार में फागुन मास की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंच रहे है। हरिद्वार के मन्दिरो को सजाया जा रहा है इसके साथ ही हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में पिछले एक सप्ताह से भगवान शिव और नारायण का अनुष्ठान जारी है देखा जाये तो धर्मनगरी भगवान शिव के रंग में रंग चुकी है ऐसे में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मी वर्दी में तैनात है उतने ही सादी वर्दी में भी यात्रा पर नजर बनाए हुए है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा आरंभ होने वाली है जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं । सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती जोशीमठ आपदा है तो दूसरी तरफ चार धाम यात्रा की तैयारी करानी भी सबसे बड़ी चुनौती है बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा चार धाम यात्रा के कपाट अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुल रहे हैं।…. 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है।… 18 फरवरी को शिवरात्रि के दिन बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी तय हो जाएगी।.. शासन-प्रशासन के स्तर पर लगातार चार धाम यात्रा को लेकर बैठक हो रही है।…. वही बात करें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश में लगातार संबंधित विभागों व एजेंसी चार धाम यात्रा को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं।. कांग्रेस भवन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी इसको लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि अब उन कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित किया जा रहा है जो आंदोलन को दूसरे दलों के इशारे पर खराब करने का काम कर रहे हैं ।। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कभी ऐसी परंपरा नहीं रही लेकिन कार्यकर्ता यदि इस प्रकार से भिड़ेंगे तो इसके पीछे की वजह भी जानना बेहद जरूरी होगा।। उन्होंने कहा कि लड़ाई झगड़े के पीछे की वजह भी जानी जा रही है कि कहीं वह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं बने हैं जिससे कांग्रेस में यह हालात पैदा हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पिछले दिनों हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में हाथापाई के मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेना भी शुरू कर दिया है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस कार्यालय में अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यकर्ता एक दूसरे को पीट रहे हो उस पार्टी के हालात क्या होंगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।। उन्होंने कहा कि सिर्फ सत्ता पाने के लिए तोड़जोड़ करने वाली कांग्रेस बिखराव की स्थिति में है जो शीर्ष नेताओं से भी संभाले नहीं संभल रही। एसएसपी अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता हाथ लगी। अब तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी SIT ने विवेचना और गिरफ्तारी में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त देवी सिंह व धर्मेंद्र को हरिद्वार से दबोचा।प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे के मौसेरे भाई अभियुक्त देवी सिंह व अभियुक्त राजपाल के छात्र धर्मेंद्र*ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 25=25 हजार रुपए बतौर एडवांस लिए थे जो इनके द्वारा खर्च करना बताया गया। रिजॉर्ट में आए अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। विवेचना प्रचलित है