मध्य प्रदेश आशा ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन अपनी 7 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । संगठन द्वारा लंबित मांगों को लेकर कई बार सरकार को अवगत करा दिया जा चुका है । बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ है । जिसके बाद संगठन द्वारा 7 फरवरी से 15 फरवरी तक लगातार अलग-अलग चरणबद्ध आंदोलन किए गए । इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी भोपाल में संगठन द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया । जहां प्रदेशभर से आए आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर अपनी लंबित मांगों को लेकर आवाज बुलंद की । संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष जेवा खान ने बताया कि उनके द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को कई बार अवगत करा दिया जा चुका है बावजूद इसके उनकी इन मांगों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा ।