मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जगदीशपुर गांव पहुंचे । जगदीशपुर पहुंचकर उन्होंने गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत की । गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 फरवरी को इस गांव का नाम इस्लामनगर से बदलकर जगदीशपुर किया गया था जिसके बाद मंगलवार 14 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री द्वारा जगदीशपुर गांव में गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं के लिए 26 करोड़ से अधिक कार्यों का भूमि पूजन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया की जगदीशपुर गांव का अलग से मास्टर प्लान बनाया जाए और इस गांव का विकास इस तरह की आ जाए की है गांव अन्य गांवों के लिए उदाहरण बन जाए । इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव का नाम वापस जगदीशपुर होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जगदीशपुर गांव को वापस उसकी खोई हुई पहचान मिली है और असंभव को संभव करना ही भारतीय जनता पार्टी का काम है । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री सहित कई जनप्रतिनिधि और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।