Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Feb-2023

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की चल रही तैयारियों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है जिसे लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय में लगातार बैठकों का दौर भी जारी है वही डीजे हेल्थ विनीता शाह ने कहा कि चारधाम यात्रा में आनेवाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर प्लानिंग की जा रही है की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतों से दो चार ना होना पड़े उनके बेहतरीन स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव प्रयासरत रहेगा साथ ही डॉक्टरों की कहीं टीमें भी चार धाम यात्रा में मुस्तैद रहेंगी जिसे लेकर जिलों के सीएमओ को अलर्ट रहने को कहा गया है महाशिवरात्रि के आगमन को लेकर हरिद्वार में भगवान शिव को मनाने के लिए जहां रुद्राभिषेक किया जा रहा है वही हवन कर सभी देवताओं को प्रसन्न करने का पूजन पाठ भी किया जा रहा है रूद्र प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि सनातन संस्कृति में प्रत्येक धार्मिक अनुष्ठान हवन के बिना अपूर्ण होता है । सामान्य रूप से कहा जा सकता है कि हवन अथवा यज्ञ हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है। हमारी संस्कृति में अग्नि को परम पवित्र माना जाता है। यज्ञ या हवन के माध्यम से देवताओं को हविष्य प्रदान किया जाता है जिससे प्रसन्न होकर देव मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा डोईवाला में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दीपिका राठौर ने शिरकत कर केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए बजट को जनहित का बजट बताया। इस दौरान दीपिका राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है जिसमें गरीब व्यक्तियों के हितों को ध्यान में रखकर लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने किया पूर्वानुमान जारी फिलहाल प्रदेशवासियों को गर्मी से कोई राहत नहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले दो चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का कोई अंदेशा नहीं है यानी प्रदेश में बढ़ रही गर्मी के चलते तापमान में और वृद्धि होने के भी संकेत मौसम विभाग ने जताए हैवही बारिश और बर्फबारी की अगर बात करें तो निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 18 तारीख के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती हैहालांकि मैदानी क्षेत्रों की अगर बात करें तो आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस ने आज फिर धामी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सचिवालय का घेराव किया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग के माध्यम से प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक लिया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि सरकार बेरोजगार युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखण्ड ओलम्पिक खेल संघ एवं अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयो पर बैठक की। खेल मंत्री ने कहा कि बैठक में ओलंपिक खेल संघ व अन्य खेल संघो द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए जिनपर विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा। कहा कि उनके द्वारा ओलम्पिक संघ से यह अपेक्षा कि गई है कि वह अपने वार्षिक खेल कैलेंडर को खेल विभाग के साथ साझा करें जिससे कि दोनों के मध्य समन्वय बना रहे। खेल मंत्री को इस दौरान विभिन्न संघो द्वारा कई विषयों पर सुझाव दिए गए जिन सुझावों के परीक्षण के निर्देश मंत्री रेखा आर्या द्वारा अधिकारियों को दिए गए। वही इस दौरान काशीपुर में स्थित स्टेडियम की स्थिति को ठीक करने का विषय भी उठा जिसपर खेल मंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।