Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Feb-2023

अधिकृत रूप से कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित होंगे कमल नाथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अगले विधानसभा चुनाव के लिए अधिकृत रूप से कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर सकते हैं। इस बारे में राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं के बीच चर्चा हो चुकी है। सिवनी मालवा से नसरुल्लागंज आ रही पेसेंजर बस पलटी मंगलवार की सुबह एक यात्री बस बेकाबू होकर अचानक पलट गई है। घटना बुधनी क्षेत्र के ग्राम होलीपुरा के पास की बताई जा रही है। बस पलटने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि यह बस सिवनी मालवा से नसरुल्लागंज आ रही थी तभी असंतुलित होकर पलट गई। बदला लेने युवक ने पांच गाड़ियों में लगाई आग ग्वालियर में पुराने विवाद के चलते एक युवक ने घर के बाहर खड़ी पांच गाडियों में आग लगा दी। इस आग में तीन गाडियां पूरी जलकर खाक हो गई और दो गाड़िया हल्की आग की चपेट में आई है। राजधानी में संस्कृति बचाओ मंच की 12 टीमें घूमेंगी राजधानी भोपाल में वैलेंटाइन डे का हिंदूवादी संगठन विरोध जताएंगे। संस्कृति बचाओ मंच की 12 टीमें शहर में घूमेंगी। मंच ने चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिनभर घूमकर शहर में नजर रखेंगी। पार्क पिकनिक स्पॉट पर टीमें घूमेंगी। दो दिन हल्की ठंड रहेगी; पहाड़ों में बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन हल्की सर्दी वाले रहेंगे। उत्तरी भारत में बर्फबारी की वजह से मौसम में ठंडक घुल गई है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होगी। एवरेज 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चल सकती है। महाशिवरात्रि तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।