Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Feb-2023

लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन कॉन्फ्रेंस रविवार को बड़बड़ रोड स्थित होटल बालाजी सेंट्रल में रखी गई इस दौरान लायंस क्लब ऑफ रतलाम ग्रेटर द्वारा सेवा गति के रूप में ₹690 की जांच सभी सदस्यों के लिए मात्र 20 रुपए में कराई गई बाकी के ₹670 क्लब द्वारा दिए गए इसमें शुगर Sugercholesterol thyroid Uric acid जैसी बीमारियों की जांच की गई लगभग 200 मेंबरों में इस शिविर का लाभ लिया लायंस क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष आलोक गांधी ने बताया ऐसे शिविर हम हर माह लगाएंगे जो लोग जांच कराने में असमर्थ हैं उनको हम इससे लाभान्वित करेंगे यही हमारा उद्देश्य है