राज्य
लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन कॉन्फ्रेंस रविवार को बड़बड़ रोड स्थित होटल बालाजी सेंट्रल में रखी गई इस दौरान लायंस क्लब ऑफ रतलाम ग्रेटर द्वारा सेवा गति के रूप में ₹690 की जांच सभी सदस्यों के लिए मात्र 20 रुपए में कराई गई बाकी के ₹670 क्लब द्वारा दिए गए इसमें शुगर Sugercholesterol thyroid Uric acid जैसी बीमारियों की जांच की गई लगभग 200 मेंबरों में इस शिविर का लाभ लिया लायंस क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष आलोक गांधी ने बताया ऐसे शिविर हम हर माह लगाएंगे जो लोग जांच कराने में असमर्थ हैं उनको हम इससे लाभान्वित करेंगे यही हमारा उद्देश्य है