Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Feb-2023

रूड़की के भगवानपुर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में उत्तराखण्ड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों की समस्याएं सुनी। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कुल 162 शिकायते प्राप्त हुई। उनमें से 46 को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने निर्देश दिए। इस बीच कैबिनेट मंत्री ने 30 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पानी की निकासी की बहुत बड़ी समस्या थी जिसके लिए 22 करोड़ 4 लाख की लागत से एक नाले का निर्माण किया जाएगा। 9 फरवरी को देहरादून में पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव मामले मे कुछ अराजक तत्वों को चिन्हित किया गया है यह कहना है एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर का उन्होंने बताया की बेरोजगार संघ द्वारा गांधी पार्क में दिए जा रहे धरने प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने के उद्देश्य से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव किया गया था जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी साथ ही सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा था। पुलिस द्वारा मौके पर हुई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर बीकेटीसी चारधाम को लेकर एसओपी तैयार कर रही है। बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि देश के चार प्रतिष्ठित मंदिरों के लिए समिति की चार अलग-अलग टीमें रवाना हो रही है जो वहां से पूजा प्रबंधन क्राउड मैनेजमेंट दर्शनों की व्यवस्था वीआईपी दर्शन कार्मिकों के ड्रेस कोड समेत तमाम चीजों की जानकारी जुटाएगी और इसी रिपोर्ट के आधार पर चारधाम के लिए एसओपी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह टीमें तिरुपति बालाजी वैष्णो देवी महाकाल जी सोमनाथ मंदिर के लिए रवाना हो रही है। जो 20 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट समिति को सौंप देगी राजधानी देहरादून में नगर निगम के द्वारा बिंदाल और रिस्पना नदी की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा आपको बता दें कि 4 माह तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत नालो कूड़े कचरे के उठाव और पूरे शहर को स्वच्छ कूड़ा कचरा मुक्त बनाने की बात नगर निगम कह रहा हैआपको बता की देहरादून में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 4 महीनों में कुल 59 जगहों पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा उठाव किया जाएगा। वही मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि बरसात से पहले अभियान को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रुड़की के अरहीनत कॉलेज के सैंकड़ो छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा काटा छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर फीस और पेनेल्टी के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 5 दिन फार्म फीस की लेट फीस की एवज में चेयरमैन ने 15 हज़ार रुपये से लेकर 27 हज़ार रुपये अलग से वसूल रहे है यह भारी भरकम फ़ाईन फीस देने में छात्र सक्षम नही है वही छात्र छात्राओं का आरोप यह भी है कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों से पानी पीने की एवज में भी फाइन वसूलने का काम कर रहे है वही छात्रों ने आरोप यह भी लगाया कि अगर कोई छात्र कॉलेज में फोन लेकर आता है तो उनका फोन ज़ब्त कर उन्हें फोन वापस करने की एवज में 5 हज़ार रूपये का फाइन वसूला जाता है