MP में बजरंग बली को सरकार का नोटिस! MP में बजरंग बली को रेलवे विभाग का नोटिस बजरंग बली को रेलवे विभाग ने भेजा नोटिस मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में रेलवे विभाग ने अपनी जमीन पर बने मंदिर को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। ये नोटिस बजरंग बली नाम से जारी किया गया है। 8 फरवरी को जारी ये नोटिस जमकर वायरल हो रहा है। 8 फरवरी 2023 को उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता ने ये नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि श्री बजरंग बली… आपको सूचित किया जाता है कि आपने सबलगढ़ के मध्य मकान बनाकर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर किया है। अत: आप इस नोटिस प्राप्ति के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके हर्ज और खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी। बजरंग बली के नाम से नोटिस जाने होने के बाद रेलवे ने सफाई है। जिसमें इसे क्लेरिकल त्रुटि बताया है। जल संकट को लेकर किया था विकास यात्रा का विरोध डिंडौरी जिले की शहपुरा पुलिस ने रविवार की देर रात पिपरिया ग्राम पंचायत के 7 नामजद ग्रामीण और अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और सड़क जाम करने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि रविवार को शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के पिपरिया कला गांव में ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों के विरोध के चलते विकास यात्रा को वापस लौटना पड़ा था। पुलिस ने मकान से मूर्ति हटवाकर थाने भिजवा दी। खंडवा में रविवार रात खाली पड़े एक मकान में हो रही महाआरती को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद पथराव में CSP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मकान में भाजपा पार्षद राजेश यादव का बर्थडे मनाया जा रहा था। इसी दौरान उस मकान को खरीदने का दावा करने वाला शख्स भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया। जिसके बाद वहां विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने मकान में पुराना मंदिर होने का दावा किया। हालांकि पुलिस ने मकान से मूर्ति हटवाकर थाने भिजवा दी। योगेश कुरचानिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया लोकायुक्त के पूर्व कार्यवाहक डीएसपी योगेश कुरचानिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कुरचानिया पर नागरिक सहकारी बैंक गंजबासौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हरिओम भावसार को आय से अधिक संपत्ति का कूटरचित नोटिस दिखाकर एक लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप है। 12वीं की छात्रा पर गोली चलाने वाले युवक की मौत गुना में एक युवक ने पहले स्कूल में घुसकर 12वीं की छात्रा पर गोली चला दी और फिर रात करीब 9 बजे वह रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।