Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Feb-2023

राजा भोज जयंती पर रैली के साथ मंचीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन\ जिला स्तरीय टूर्नामेंट प्रारंभ खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा राहुल गांधी के बारे में की गई बयानबाजी के खिलाफ सड़क पर उतरकर करेंगे विरोध- सम्राटसिंह क्षत्रिय पंवार समाज सर्कल मौरिया के तत्वावधान में भव्य बाईक रैली के साथ मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौरिया सर्कल के ग्राम ढुटी से राजा भोज विशाल बाईक रैली का स्वजातीय बंधुओं के साथ शुभारंभ किया गया यह रैली ग्राम कोचेवाडा ग्राम नरसिंगा ग्राम अमोली ग्राम लामटा ग्राम मोते गांव ग्राम मौरिया होते हुए मंचीय कार्यक्रम स्थल पंवार भवन कुम्हारी पहुंची जहां इस रैली का भव्यता के साथ स्वागत किया गया । पं. दिनदयाल उपाध्याय जी की ५५ वीं स्मृति में स्टार स्पोर्टिंग वॉलीवाल क्लब कोसमी बालाघाट के तत्वावधान में ऑल इंडिया महिला व पुरूष वॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन आखर मैदान कोसमी में किया गया है। जिसमें ११ फरवरी को टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ किया गया। १२ से १४ फरवरी तक ऑल इण्डिया टूर्नामेंट खेला जाएंगा। टूर्नामेंट का पहला मैच सरण्डी व कोसमी के बीच खेला गया है। इस संबंध में स्टार स्पोर्टिंग व्हालीवाल क्लब के अध्यक्ष गगन नगपुरे ने बताया कि टूर्नामेंट का यह दूसरा वर्ष है। इस आयोजन का उद्देश्य है कि हमारे ग्राम का नाम भारत में हो। लालबर्रा क्षेत्र के अंतर्गत माँ गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर पलाकामथी में ११ फरवरी को पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धरती को स्वर्ग बनाने एवं मानव में देवत्व के उदय के उद्देश्य को लेकर महिलाओं बालिकाओं के द्वारा जल कलशयात्रा निकालकर ग्राम का भ्रमण किया गया और हम सुधरेंगे- युग सुधरेगा की भावना के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये जहां गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर प्रांगण में प्रात: ११ बजे से शाम ४ बजे तक पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व गुरु दीक्षा विधा आरंभ संस्कार यगोपवित जैसे विभिन्न संस्कार सम्पन्न कर वार्षिक उत्सव मनाया गया और विचार गोष्ठी के तत्पश्चात नांदयोग आरती एवं महाप्रसादी वितरण कर इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें ग्राम के समस्त गायत्री परिवार युवा व प्रज्ञा मण्डल पलाकामथी के कार्यकर्ता ग्रामवासी बुजुर्ग महिलाएं बच्चे युवा साथी बड़ी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किये। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बेहरर्ई में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का ११ फरवरी को आस्थापूर्वक हवन-पूजन एवं भंडारे के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर रीवा से पधारे कथावाचक अशोक द्विवेदी जी महाराज के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन करवाया गया जिसमें श्रध्दालुओं ने आहुति डाली तत्पश्चात आरती कर भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रध्दालुओं ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। बता दें कि कथावाचक महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों पर संगीतमय ढंग से कथा का बखान कर श्रध्दालुओं को ज्ञान का रसपान करवाया गया। नौ दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में ग्राम का वातावरण भक्तिमय रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्यों व ग्रामीणजनों का योगदान रहा। पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी करते हुये कहा कि राहुल गांधी के मन में पाकिस्तान बसा हुआ है वह काश्मीर से ३७० धारा समाप्त करने की बात करते है जिनके मन में देश के प्रति प्रेम नहीं है वह देश द्रोही है उन्हें देश से निकाल देना चाहिए। इस बयान की कड़ी निंदा करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता सम्राटसिंह सरस्वार ने कहा कि गारीशंकर बिसेन को टिकट मिलना नहीं है जिससे वे कुछ भी अनाप-शनाप बोलने से नहीं डर रहे है। राहुल गांधी तीन बार के सांसद रहे है और उनके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भी पूर्व में बयानबाजी की गई थी। इस तरह की बयानबाजी को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं दिनेश चंद्र थपलियाल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु ११ फरवरी को ११ बजे जिला न्यायालय बालाघाट एवं तहसील न्यायालय वारासिविनी बैहर कटंगी एवं लांजी में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया । खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन प्रदीप जायसवाल सरंक्षण एवं मार्गदर्षन मे चल रहे ऑल इंडिया देवधर ट्रॉफी के सफलतम २९ वर्षो मे आज १२ दिन दूसरा सेमीफायनल करीम स्पोटर्स नागपुर एवं बीसीसीए नागौद के बीच खेला गया । मैच टाई हो गया । फैसला सुपर ओवर तक पहुच गया । सूपर ओवर की आखरी गेंद मे जब जीत के लिए नागौद को ४ रनों आवष्यकता थी तब सभी यह मान चुके थे कि अब करीम स्पोटर्स नागपुर की जीत तय है इस दौरान खिलाडी अतिथि एवं दर्षकों की सासें अटक गई थी किन्तु नागौद के बल्लेबाज अनुराग चौबे ने बाउण्ड्री पर गेंद उडाई जो बाउण्ड्री मे खडे खिलाडी गेंद के नीचे आया तब सभी यह तय मान चुके थे कि कैच पक्का है किन्तु कैच छूट गया और करीम स्पोटर्स नागपुर के हाथ मैच के साथ १ लाख ५१ हजार रूप्ये भी निकल गये । इस प्रकार नागौद ने आज सांस रोक देने वाले मुकाबले मे जीत हासिल कर पहली दफा देवधर टूर्नामेंट मे फायनल तक का सफर तय किया