Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Feb-2023

भाजपा ऋषिकेश जिला कार्य समिति की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला समापन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शिरकत की। जिसमें कार्यकर्ताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण के साथ आने वाले नगर पालिका व लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गयी इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कल प्रदेश में बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं पर हुई लाठीचार्ज पूरी तरह निंदनीय है ओर सरकार पूरी तरह युवाओं के साथ ही। इसी को लेकर उत्तराखण्ड प्रेदश नकल विरोधी कानून बनाकर देश का पहला राज्य बन गया है। हरिद्वार भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय द्वारा पिछले वर्ष कक्षा एक में प्रवेश बंद कर दिया गया था इसको लेकर अभिभावक काफी चिंतित थे की कहीं विद्यालय को बंद ना कर दिया जाए उनके द्वारा हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर इसका समाधान निकालने की मांग की गई थी मगर कोई नतीजा न निकलने के बाद अभिभावक काफी आक्रोशित है अभिभावकों द्वारा बच्चों के साथ विद्यालय के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया और मांग की गई की विद्यालय में कक्षा एक के प्रवेश को शुरू किया जाए हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में गंगा किनारे बैरागी कैंप में 3 दिन पूर्व गड्ढे में मिली है लाखों रुपए की सरकारी एक्सपायरी और सही दवाइयों के मामले में कनखल थाने में एक डॉक्टर और एक वार्ड बॉय और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मुकदमा एसीएमओ पंकज जैन द्वारा तहरीर देकर दर्ज कराया गया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व बैरागी कैंप क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर गड्ढा खोदकर लाखों रुपए की दवाइयां निकाली गई थी यह दवाइयां सरकारी सप्लाई की थी और इसमें से काफी दवाई एक्सपायर हो चुकी थी जबकि काफी सारी दवाइयां सही थी जिनकी एक्सपायरी डेट 23 या 24 की थी इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए थे जिस पर सीएचसी और पीएचसी का दवाइयों का स्टॉक चेक कराया गया था और प्राथमिक तौर पर संलिप्तता पाए जाने पर एक डॉक्टर और एक वार्ड बॉय समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीते रोज बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के मसले को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि सरकार भर्ती परीक्षाओं में जांच पूरी हुए बिना ही दोबारा परीक्षाएं करवा रही है जोकि ठीक नहीं है ।इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बीते रोज हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने सरकार से मात्र यही मांग रखी थी कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक भर्ती परीक्षाओं को सरकार ना करें लेकिन सरकार जिद पर अड़ी है और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है राजधानी देहरादून में परेड ग्राउंड के आसपास धारा 144 लागू है। सुबह के वक्त छात्रों के उत्तराखंड बंद का आह्वान का असर सड़क पर नहीं दिखा है। आम दिनों की तरह सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही जारी है। पुलिस की तैनाती गांधी पार्क के आसपास तैनात कर दी गई है। किसी को भी यहां रुकने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस को अंदेशा है कि छात्र एक बार फिर से हंगामा कर सकते हैं लिहाजा गांधी पार्क के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।