Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Feb-2023

अधारताल थाना अंतर्गत दैहिक शोषण का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां दो बच्चों की डिवॉस महिला के साथ प्यार का झांसा देकर आरोपी युवक चार साल से घर में लाकर ज्यादती कर रहा था। इसी बीच पीडिता को जब पता चला कि युवक विवाह रचा रहा है तो वह युवक के घर पहुंची जहां से उसे भगा दिया गया। जिसके बाद पीडिता थाने पहुंची। मुस्तैद पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर के दूसरा पुल के नजदीक स्थित मोखा पेट्रोल पंप में पेट्रोल देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल मोखा पेट्रोल पंप ने एक कार मालिक की 50 लीटर क्षमता वाली कार के टैंक में 57.43 लीटर पेट्रोल भर दिया। यह कार मालिक कोई आम आदमी नहीं हाईकोर्ट के जज थे। पेट्रोल पंप की इन हरकतों को देखकर जज साहब का माथा ठनक गया। जिसकी शिकायत जब हाईकोर्ट के जज ने एसडीएम के पास की उसी दौरान तत्काल कार्रवाई करते हुए अफसरों ने दल बल के साथ पहुंचकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया। लगातार 2 वर्षों से नर्मदा जल ग्रहण कर नर्मदा सफाई अभियान के लिए संघर्ष कर रहे समर्थ भैया जी सरकार नर्मदा परिक्रमा के दौरान आज बिलहरी क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बिलहरी क्षेत्र वासियों ने समर्थ भैया सरकार का आशीर्वाद ग्रहण करते हुए उनके प्रवचनोंं को सुना। इस मौके पर समर्थ भैया सरकार के अनुयाई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जबलपुर शहर में मनमाने विद्युत बिलों के चलते गरीब तबके के लोग भारी परेशान देखे जा रहे हैं वही जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद उन्हे कोई संतोषजनक कार्रवाई तो क्या आश्वासन तक नहीं मिलता हैं ऐसा ही मामला जबलपुर के आधारताल जोन अंतर्गत से सामने आया है जहांपर नगर संभाग उत्तर कार्यालय में सब्जी बेचने वाली एक महिला ने मनमाने विद्युत बिल आने की शिकायत की है उसका कहना है कि वह सब्जी बेचने का काम करती है और इसकी इतनी विद्युत खपत बिल्कुल भी नही होती है कई बात उसने असिस्टेंट इंजीनियर विकल्प सिंह सहित अनेक अधिकारीयो के समय विद्युत मीटर बदलवाये जाने की गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है गौर चौकी अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली की बरगी नगर कैनाल नहर में एक बालक डूब गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से उस बालक को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया पनागर से मजदूरी करने आए युवक के साथ यह बच्चा रहता था जिसे तैरना नहीं आता था और कल जब यह कैनाल नहर की पट्टी पर बैठा था तभी फिसल कर मृतक नहर में जा गिरा जिसकी डूबने से मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवाया। जबलपुर रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया है। जिसके बाद ठेकेदार ने रेलवे प्रबंधन पर तानाशाही और मनमानी करने के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए ठेकेदार ने कहा कि रेलवे प्रबंधन ने पार्किंग की जमीनों पर कब्जा करते हुए गार्डन बना दिया है जिसके कारण पार्किंग को लेकर समस्या बनी हुई है। वही रेलवे प्रबंधन ठेकेदारों पर अभद्रता और मारपीट करने के आरोप भी लगाए है। इसके साथ साथ उन पर हजारों रुपए का जुर्माना भी लगाया जाता हैं। अवनी बिहार शास्त्री नगर में जब कॉलोनी को हटाने अतिक्रमण अमला पहुंचा तो लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ बिल्डर अपनी जेब भरने के चक्कर में गरीबों को धोखा देकर उनके साथ खिलवाड़ करते रहते हैं। ऐसा ही मामला शास्त्री नगर की कॉलोनी मैं रहने वाले लोगों के साथ हुआ है। बिल्डरों से प्लाट लेकर इन लोगों ने जैसे तैसे कर्जा लेकर अपने लिए आशियाना तो बना लिया पर उन्हें नहीं मालूम था। जिस आशियाने में वह रह रहे हैं उसकी रजिस्ट्री तो है लेकिन नक्शा पास नहीं है। और एक दिन नगर निगम उन्हें फिर से बेसहारा कर देगा। गोराबाजार थाना अंतर्गत स्थित स्पोर्ट्स क्लब में देर रात जमकर हंगामा हो गया। दरअसल यहां देर रात बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें शराबखोरी करते हुए देर रात का लाउड म्यूजिक बजाया जा रहा था जब स्पोर्ट्स क्लब के मैनेजर ने पार्टी खत्म करने की गुजारिश की तो पार्टी संचालिक भड़क पड़े और जमकर तोडफ़ोड़ कर मेन गेट में ताला लगाते हुए मैनेजर और कर्मियों को बंधक बना लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर स्पोट्स क्लब का ताला खुलवाया और मैनेजर और कर्मियों को बंधक मुक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।