Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Feb-2023

उत्तराखंड में इस बार 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल जाएंगे तो वहीं 27 अप्रैल को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुल जाएंगे। वहीं यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए इस बार सरकार ने अभी से ही यात्रा को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मीटिंग का सिलसिला लगातार जारी है कल चमोली जिले और इसी हफ्ते में उत्तरकाशी जिले में भी समीक्षा बैठक की जाएगी । भाजपा ने आगामी निकाय चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। भाजपा को बूथ स्तर पर और ज्यादा मजबूत बनाने के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में गंगोलीहाट विधानसभा से कांग्रेस के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा का बूथ स्तर पर विस्तार करना इस बात का संकेत है कि भाजपा कांग्रेस की बूथ स्तर पर कमर तोड़ने के लिए तैयारी कर चुकी है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस पहले से ही भाजपा की अपेक्षा बूथ स्तर पर काफी कमजोर है ऐसे में बड़ी संख्या में गंगोलीहाट विधानसभा से कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए तमाम युवा नेता आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा को मज़बूत करने का काम काम करेंगे लछीवाला जंगल में हाईवे किनारे अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप फेंकने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है। बता दें कि कुछ समय पहले डोईवाला व देहरादून के बीच लच्छीवाला स्थित जंगल किनारे एक्सपायर हुई भारी संख्या में दवाइयों के पैकेट मिले हैं। जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता व रष्टी सिंह ने आला अधिकारियों से की और ज्ञापन सौंप ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। भर्ती घोटालों को लेकर राजधानी देहरादून में युवाओं का गुस्सा सड़कों पर दिखा। गांधी पार्क के बाहर युवाओं की भारी भीड़ जुटी। धरना प्रदर्शन कर युवाओं ने प्रदेश में लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर आक्रोश जताया। बता दें यूकेएसएसएससी की परीक्षाओं में धांंधली के बाद यूकेपीएसी के भी पेपर लीक होने के बाद युवाओं का भरोसा डगमगा गया है। गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया युवाओं ने सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवानेपरीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाने यूकेएसएसएससी परीक्षा में ईमानदारी से चयनित युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति देने और भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं से पूर्व घोटालों में लिप्त युवाओं का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें सरकारी नौकरी की आगामी सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने की मांग की है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट के बाद विपक्ष सरकार को घेरने का कार्य कर रहा है साथ ही उत्तराखंड का विपक्ष आरोप लगा रहा है कि उत्तराखंड राज्य को इस बजट में कुछ नहीं दिया गया उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार पहुंचे और विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा कि विपक्ष की बातें उचित नहीं है बजट में रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं और साथ ही उत्तराखंड को भी इसमें बहुत कुछ मिला है वही सतपाल महाराज ने जोशीमठ आपदा पीड़ितों को जोशीमठ में विस्थापित किए जाने की बात कही