Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Feb-2023

CM के कार्यक्रम से लौटे 25 लोगों को हुआ फूड पॉइजनिंग! CM शिवराज के कार्यक्रम से लौटे 25 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार MP के सागर के कजलीवन मैदान में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में शामिल होकर रहली के खैराना लौटे 25 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। उल्टी-दस्त और पेट दर्द होने की शिकायत पर उन्हें रहली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। बुधवार को सागर में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिलेभर से लोग आए थे। विकास यात्रा में मंत्री से कराया जर्जर भवन का लोकार्पण सरकार प्रदेशभर में विकास यात्रा निकाल रही है। इस दौरान कई जगहों पर कुछ अलग ही नजारे दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ शाजापुर में देखने को मिला। मंत्री इंदर सिंह परमार जब शाजापुर जिले में पहुंचे तो यहां उनसे एक ऐसे भवन का लोकार्पण करा लिया गया जिसकी छत क्षतिग्रस्त थी और टाइल्स उखड़ी हुई थीं। ये देख मंत्रीजी भी उखड़ गए और उन्होंने तत्काल निर्माण काम के लिए जिम्मेदार इंजीनियर को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। उधर पूर्व सरपंच का कहना है कि उस भवन का लोकार्पण तो 6 साल पहले हो गया था। एआईसीसी डेलीगेट्स की सूची 15 फरवरी के बाद आएगी मप्र से चुने जाने वाले एआईसीसी डेलीगेट्स की सूची 15 फरवरी के बाद आएगी। ये प्रतिनिधि कांग्रेस के 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे। अधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों का चुनाव हो सकता है। अभी तक कांग्रेस में सिर्फ दो-तीन बार सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के चुनाव हुए हैं। मध्यप्रदेश में 25 से 100% तक सरचार्ज माफ होगा मध्यप्रदेश के संपत्ति और जलकर देने वालों को नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने बड़ी राहत दी है। नेशनल लोक अदालतों में 25 से 100% तक सरचार्ज (अधिभार) में छूट मिलेगी। दो किश्तों में यह राशि जमा करवाने की सुविधा भी मिलेगी। नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी को लगेगी। वहीं 13 मई 9 सितंबर और 9 दिसंबर को लगने वाले अदालतों में ही छूट दी जाएगी जो सिर्फ एक बार मिलेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से अभी हल्की ठंडक मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख बदलने से दिन में हल्की ठंडक है। कई शहरों में दिन का तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। बुधवार रात प्रदेश के 15 जिलों में रात का तापमान 10 से कम रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम पारा पचमढ़ी में 4 डिग्री दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा नरसिंहपुर में 15 डिग्री रहा।