Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Feb-2023

MP: खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक! तोड़ा दम खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक! तोड़ा दम MP के ग्वालियर में एक 19 वर्षीय युवती की मौत सिर्फ गलतफहमी के चलते हो गई है। युवती को तेज खांसी थी। घर में खांसी की दवा समझकर वह कीटनाशक उठाकर पी गई। हालत बिगड़ने पर परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन शरीर में जहर फैलने के कारण उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। घटना सोमवार को महाराजपुरा के चंदूपुरा गांव की है। प्रदेश में पुलिस भी शराब के नशे में झूम रही प्रदेश में आम लोग छोड़िए अब तो पुलिस (MP Police) भी शराब के नशे में झूम रही है. दरअसल बुरहानपुर (burhanpur lalbag thana) जिले में डीआरपी लाइन में पदस्थ एक आरक्षक राजेश खरे ने शराब के नशे में लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ मारपीट कर दी. थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उन्हें छुड़ाते रहे। प्रदेश की 26457 राशन की दुकानें बंद रहेंगी 7 जनवरी से सेल्समैन हड़ताल (Ration Salesman Strike) के कारण काम बंद होने से आज भी प्रदेश की 26457 राशन की दुकानें बंद रहेंगी. इससे राज्य के करीब 5 करोड़ उपभोक्ताओं (राशन कार्ड धारकों Ration Card Holder ) को परेशान होना पड़ेगा. उन्हें आज भी राशन नहीं मिल पाएगा. स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामले में बड़ा खुलासा प्रदेश के ग्वालियर में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक पर्चा रिक्रूटमेंट कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) से लीक हुआ था। बड़ी बात ये है कि NHM संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा कराने का जिम्मा SAMS संस्था के पास ही था। गिरोह के मास्टरमाइंड की संस्था में गहरी पैठ है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का अब दौर नहीं आएगा मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का अब दौर नहीं आएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिए हैं कि फरवरी में दिन-रात का पारा बढ़ने लगेगा। इससे हल्की सर्दी ही रहेगा। यानी सर्दी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। हालांकि हवाओं का रुख बदलने के लिए पारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को पारे में बढ़ोतरी होने लगेगी।