शिवराज सरकार ने अनुकंपा नियुक्तियों को लेकर बड़ा निर्णय किया है। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दिवंगत कर्मचारियों की बेटी को भी अनुकंपा को हरी झंडी दी गई है। मप्र के बैगा सहरिया और भारिया जनजाति की आजीविका को सुद़ढ करने के लिए मुख्यमंत्री दुधारु गाय प्रदाय कार्यक्रम शुरु किया जाएगा। इसमें गाय के साथ भैंस भी दी जाएगी। इन वर्ग के परिवार को दो जानवर उपलब्ध कराए जाएंगे। इनके गौ मूत्र गोबर से लेकर दूध को मार्केट उपलब्ध कराने के लिए बैंक लिंकेज की व्यवस्था की जाएगी। पशुओं के उत्पादों के मार्केट लिंकेज को सुनिश्चित किया जाएगा। कैबिनेट ने मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में 37 पदों को स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही मप्र हाईकोर्ट के परीक्षा सेल में 20 नए पदों को स्वीकृति दी गई है ।