Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Feb-2023

MP में विकास यात्रा में BJP विधायक के सामने महात्मा गांधी का अपमान! तालियां बजाते दी शाबाशी विकास यात्रा में भाजपा विधायक के सामने महात्मा गांधी का अपमान! MP के सिवनी जिले में एमपी सरकार की विकास यात्रा सोमवार से प्रारंभ हो गई। यात्रा के दौरान एक मंच पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन सहित भाजपा के कई नेता बैठे थे। वहीं एक बालक ने राष्ट्रपिता पर आपत्तिजनक कविता पढ़ी। इसे सुनकर विधायक दिनेश राय मुनमुन तालियां बजाते और शाबाशी देते नजर आए। वहीं भाजपा नेता भी इस कविता से काफी खुश दिखाई दिए मध्यप्रदेश में जल्द उड़ेंगे सी-प्लेन शिवराज सरकार (shivraj sarkar) पर्यटन को बढ़ावा (mp tourism) देने में हर संभव कोशिश कर रही है और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार अब इंदौर भोपाल ग्वालियर और जबलपुर सहित एमपी के 7 स्थानों पर सी प्लेन (Sea Plane) चलाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर जल्द ही शिवराज सरकार के पास प्रस्ताव आएगा और अगर इस पर मुहर लगती है तो फिर जल्द ही सी-प्लेन की शुरुआत मध्यप्रदेश में हो जाएगी. भंडारे में 1100 किलो के कड़ाहा में 5100 किलोग्राम खिचड़ी रीवा के पचमठा आश्रम में महाशिवरात्रि के दिन विशाल भंडारा होने वाला है। भंडारे में 1100 किलो के कड़ाहा में 5100 किलोग्राम खिचड़ी बनेगी। करीब 51 हजार श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। देश-दुनिया के सबसे बड़े खिचड़ी महाप्रसाद को कवरेज करने एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को बुलाया गया है। अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे राज्य सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध वन्य जीव हैरिटेज और ईको टूरिज्म विकसित करने जा रही है। इन चार सर्किट को विकसित करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बजट को लेकर आर्थिक क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञों से चर्चा की है । मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिली प्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिली है और दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी हुई है। खंडवा खरगोन राजगढ़ और दमोह में दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच गया है जबकि ज्यादातर शहरों में रात में तापमान 10 डिग्री से ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 9-10 फरवरी से मौसम फिर बदलेगा और तेज सर्दी दौर आएगा।