Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Feb-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट में हाइड्रोजन एनर्जी सहित ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रस्तावित योजना के लागू होने पर निसंदेह उत्तराखण्ड समेत सभी हिमालयी राज्यों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में बजट देश के समग्र विकास की अवधारणा के साथ बनाया गया है। अडानी मामले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष की ओर से लगातार सत्तापक्ष को घेरा जा रहा है कांग्रेस ने आज संसद से लेकर सड़क तक केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की. वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने lic और एसबीआई के दफ्तरों के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया रूड़की के भगवानपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को तुरंत बाहर का रास्ता दिखा रही है जिनकी जिनकी इस मामले में संलिप्तता मिल रही है क्योंकि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनती जा रही है इसलिए कई लोग पार्टी में शामिल हो रहे है उत्तराखंड में भी पहाड़ी क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हालत में खड़ी हुई है जिसको लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि जो भी स्कूल जर्जर हालत में है और उसका जीर्णोद्धार करना चाहते हैं वह हमें प्रस्ताव भेजें जीर्णोद्धार के लिए पैसे की कमी नहीं है तुरंत ही उसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। राजधानी देहरादून में नाबालिगों द्वारा आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं लिहाजा सुबह सवेरे ट्रैफिक पुलिस ने ऑपरेशन मॉर्निंग स्ट्रांग मिशन के तहत नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही करते हुए 80 चालान किये जिंसमे 27 स्कूली बच्चों के वाहन सीज किये गए और 80 वाहन चालकों पर 25000 जुर्माना भी लगाया गया ।