महू में कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे की हत्या MP के महू में कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान के 6 साल के बेटे हर्षू का अपहरण कर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव एक पुलिया के नीचे मिला है। अपहरण करने वालों ने हत्या से पहले बच्चे के परिजन को फोन करके 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. एचआर वर्मा ने बताया कि बच्चे की हत्या मुंह में कपड़ा ठूंसकर और नाक दबाकर की गई है। मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर का है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी परिवार का करीबी बताया जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को कहा नमूना पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करारा तंज कसा है। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को अतिथि बताया। सिंधिया ने कहा कि ये अतिथि थे हैं और अतिथि ही रहेंगे। इतना ही नहीं सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को नमूना भी कहा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। निसंतानता विशेषज्ञों का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न राजधानी भोपाल में निसंतानता विशेषज्ञों का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुडे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने निसंतानता को लेकर बड़ी बात कही। मांडविया ने कहा- ये सिर्फ महिला जनित रोग नहीं हैं। पुरुष भी इसमें शामिल हैं। प्राइवेट कंपनी के शेयर से भारत की अर्थव्यवस्था का लेना-देना नहीं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार को भोपाल पहुंचे। यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में उन्होंने केन्द्रीय बजट की खूबियां गिनाईं। यहां अडाणी और बाबा रामदेव की कंपनियों के शेयर गिरे हैं इससे अर्थव्यवस्था को कितना फर्क पड़ेगा? इस सवाल के में शेखावत ने कहा- मुझे लगता है कि प्राइवेट कंपनी के शेयर से भारत की अर्थव्यवस्था का लेना-देना नहीं हैं। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत है जो अगले कुछ दिन और रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9-10 फरवरी से तेज सर्दी का दौर फिर आएगा। फरवरी में ठंड के पारे में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा।