Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Feb-2023

7.8 तीव्रता का भूकंप भीषण तबाही 118 मौतें 7.8 तीव्रता का भूकंप 4 देशों में तबाही; 118 मौतें तुर्की में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। झटके राजधानी अंकारा नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में महसूस किए गए। इसके अलावा सीरिया लेबनान और इजराइल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि तुर्किये में अब तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। भूकंप में तुर्की में 76 सीरिया में 42 लोगो के मारे जाने की खबर है। पंडितों ने जातियां बनाईं भगवान ने नहीं - मोहन भागवत आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में जाति व्यवस्था पर खुलकर अपनी राय जाहिर की है आरएसएस प्रमुख ने मुंबई में संत रोहिदास जयंती समारोह में बोलते हुए जाति व्यवस्था के लिए पंडितों को जिम्मेदार ठहराया. भागवत ने कहा भगवान ने हमेशा कहा है कि मेरे लिए सभी एक हैं उनमें कोई जाति - वर्ण नही है लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई वो गलत था. जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? थरूर ने मुशर्रफ को शांति की वास्तविक ताकत बताया पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शोक व्यक्त कर उन्हें शांति की वास्तविक ताकत बताया था. उनके इस बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि कांग्रेस का रवैया हमेशा पाक हितैशी रहा है. रोहित शर्मा के कप्तानी करियर का पहला सबसे बड़ा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज रोहित शर्मा के कप्तानी करियर का पहला सबसे बड़ा टेस्ट होगा। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। फरवरी 2022 में कप्तानी मिलने के बाद रोहित 2 ही टेस्ट में भारत की कप्तानी कर सके। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 5% की गिरावट शेयर बाजार में अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 5% की गिरावट देखी गई। ये 1500 रुपए के करीब ट्रेड कर रहे हैं। उधर ब्रिटिश लेंडर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मार्जिन लोन पर कोलेटरल के रूप में अडाणी ग्रुप के बॉन्ड को लेना बंद कर दिया है। इससे पहले सिटीग्रुप और क्रेडिट सुइस बैंक भी ऐसा कर चुका है।