उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित गोपिणीय ढंग से शुक्रवार देर रात हरिद्वार पहुंचे जहां आज गंगा घाट पर उनके पुत्र दिवाकर धामी ओर प्रभाकर धामी का जनेऊ संस्कार संपन्न हुआ। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकिशन भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अपने पुत्रों का जनेऊ संस्कार सम्पन्न करा कर सुबह सवेरे ही देहरादून के लिए रवाना हो गए। निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। हरिद्वार में भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा को महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष घोषित किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश मदन कौशिक ने अपने कार्यालय पर अनामिका शर्मा का फूलमालाओं से स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चे की प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड़ और जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मदन कौशिक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनामिका शर्मा के नेतृत्व में निश्चित रूप से बीजेपी को मजबूती मिलेगी। पौड़ी पहुंचे प्रदेश के पर्यटन व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बिलखेत क्षेत्र में शुरू हुई साहसिक खेल गतिविधियों का लुफ्त उठाते हुए साहसिक खेल को पर्यटन की दशा सुधारने का जरिया बताया है सतपाल महाराज ने साहसिक खेलों को हरी झंडी दिखाकर साहसिक गतिविधि का शुभारभ किया सतपाल महाराज ने कहा की हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर साहसिक खेलों से पहाड़ी जिलो की दशा बदली जा रही है एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठाने के लिए अब पर्यटक लैंसडाउन से वापस लौटने के बजाय बिलखेत भी पहुंचेंगे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण पहुंचकर एक घण्टे का मौन व्रत रखा उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार गैरसैंण की उपेक्षा कर रही है जिससे उत्तराखंड के लोग आहत है। कहा कि मौन व्रत के माध्यम से हम सरकार का ध्यान भराड़ीसैंण की ओर आकर्षित करना चाहते है जिससे कि सरकार की नींद खुल सके और वो गैरसैंण की सुध ले। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उत्तराखंड के सिटी इलाकों के परिवहन की रीढ़ माने जाने वाले ऑटो विक्रम अब सड़क से बाहर कर दिए जाएंगे। परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारी कर दी है। आपको बता दें कि देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश रुड़की में डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने ऑटो विक्रम 31 मार्च 2023 के बाद सड़कों से बाहर कर दिए जाएंगे। वहीं आरटीओ संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेष तिवारी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है