Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Feb-2023

CM शिवराज सिंह चौहान ई-बाइक पर भी बैठे। इसके बाद सभी ई-बाइक एक रैली के रूप में टीटी नगर स्टेडियम ले जाई गई। कुछ बाइक खेलो इंडिया में शामिल होने आए खिलाड़ियों के लिए छोड़ दी गई। बाकी को भोपाल में बने 6 स्टेशनों पर खड़ा किया जाएगा। स्मार्ट पार्क में सीएम चौहान ने ई-बाइक की ओपनिंग की। हरी झंडी दिखाकर उन्होंने ई-बाइक रैली को रवाना किया। वे ई-बाइक पर सवार भी हुए। भोपाल में एक 11वीं के छात्र ने स्कूल की बगल वाली 3 मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगा दी। एक युवक उसे बचाने छत पर भी पहुंचा। वह उसे पकड़ पाता उससे पहले छात्र कूद गया और नीचे खड़े ASI पर गिरा। छात्र को बचाने के प्रयास में ASI का हाथ टूट गया। छात्र भी घायल हुआ है। छात्र ने ये कदम उठाने से पहले बुधवार रात को एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थी- सॉरी मां कल शायद मैं नहीं रहूंगा। उसके दोस्तों ने इसकी वजह पूछी लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। देश में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा मौतें हेलमेट नहीं पहनने से होती है। इसके लिए सालों से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। फिर भी अधिकांश लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर के स्टार्टअप ने एक ऐसा डिवाइस (कवच) बनाया है जो टू व्हीलर में फिट करने के बाद अगर कोई बिना हेलमेट के उसे स्टार्ट करता है तो गाडी स्टार्ट ही नहीं होगी। ऐसे में वह बिना हेलमेट के वाहन चला नहीं सकता। उक्त डिवाइस 31 जनवरी को लॉन्च किया गया है। कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें मार्गदर्शन देने की अपील की है। हमने पिता के कंधों पर बेटियों को देखा होगा लेकिन गुरुवार को एक बेटी के कंधों पर पिता को देखकर हर कोई हैरान रह गया। बेटी पिता के इलाज की आस लिए विधायक ओमकार मरकाम के घर पहुंची थी। विधायक ने एम्बुलेंस से बेटी और पिता को जिला अस्पताल भिजवाया और इलाज कराने का आश्वासन दिया है। जिला अस्पताल प्रबंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 18 वर्षीय बेटी अपने भाई के साथ पढ़ाई छोड़कर अपने पिता की जिंदगी बचाने की जिद में लगी है।