Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Feb-2023

पुलिस ने 10KM पीछा कर चोर को पकड़ा टायर में गोली मारी MP में चंबल पुलिस ने ज्वैलरी शॉप की तिजोरी तोड़कर कार से भाग रहे चोर को 10 km पीछा कर धर दबोचा। मुरैना में रात 2.37 बजे पुलिस को चोरी की सूचना मिली। 3.15 के आसपास यानी पौन घंटे में चोर पकड़ा गया। पुलिस ने पीछा करते हुए चोरों की कार के पिछले टायर में गोली मारी। पुलिस की एक टीम चोरों को पीछे से चेस करते हुए चली। आगे जाकर रूट पर दूसरी पुलिस टीम भी आ गई। चोर खुद को घिरता देख भागे। इतने में पुलिस ने कार चला रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। मामला मुरैना के रामपुरकलां थानाक्षेत्र का है। 31 जनवरी की रात का VIDEO सामने आया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। तिजोरी को बरामद कर लिया गया है। एक आरोपी का मोबाइल भी मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बोली मुझे फांसी पर टांग दो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रामराजा सरकार की नगरी ओरछा पहुंच गई हैं। उन्होंने धार्मिक नगरी में चल रही शराब की दुकानों का विरोध किया। ​​​​​​उन्होंने कहा कि ​रामराजा सरकार की नगरी में शराब की दुकान का क्या औचित्य लोगों की लत का उपयोग कर रुपए बनाना सरकार का धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि राम का नाम लेने वालेा मूल दोषी हैं। मैंने इस सरकार के लिए वोट मांगे हैं इसलिए मुझे फांसी पर लटकाओ। दिल्ली के चाणक्यपुरी में मध्यप्रदेश का नया आशियाना दिल्ली के चाणक्यपुरी में 150 करोड़ रुपये की लागत से मध्यप्रदेश सरकार का सर्वसुविधायुक्त मध्यप्रदेश भवन (Madhyapradesh bhavan) तैयार हो गया है. इसका लोकार्पण आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) शाम को करेंगे. इस दौरान सीएम के साथ सभी मंत्री सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे। यहां माघ मेले में उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद निर्मोही अखाड़े के संत संतोष दास (सतुआ बाबा) के पंडाल में पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री यहां हिंदू राष्ट्र को लेकर चलाई जा रही मुहिम के लिए संतों का समर्थन भी मांगने वाले हैं। एक बार फिर कड़ाके की ठंड का एक और दौर आ गया मध्यप्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का एक और दौर आ गया है। आज सुबह भोपाल में गलन वाली ठंड रही। ग्वालियर जबलपुर और इंदौर में भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है। रायसेन शाजापुर समेत कई जगह आज सुबह फसल पेड़-पौधों पर ओस जमी दिखी। 2 डिग्री पारे के साथ पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा।