बजट को लेकर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा अभी तक के जितने भी मोदी सरकार के द्वारा बजट पेश किए गए हैं उनमें गरीब किसान मजदूर सभी का ध्यान रखा गया है केंद्र सरकार के बजट पेश होने के बाद कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य जब जोशीमठ जैसी आपदा से गुजर रहा है और तब भी केंद्र सरकार की तरफ से वहां के लिए कोई अतिरिक्त बजट का प्रावधान नहीं किया गया जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र व राज्य की सरकार उत्तराखंड को लेकर कितने संजीदा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की झोली अभी भी खाली है।।केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में तमाम रेल लाइन और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का दावा किया था लेकिन आज तक भी व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं उतर पाई हैं चमोली जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने जोशीमठ में हो रहे भूधस्व को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा को लेकर सरकार गंभीर है प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सर्वे का काम पूरा हो चुका है जिसको लेकर हाई लेवल मीटिंग की गई है इस मीटिंग के जरिए ड्राफ्ट बनाकर सरकार को भेजा जाएगा जिसको कैबिनेट में लाया जाएगा। जोशीमठ में आई आपदा प्रभावितों को धनराशि दी जायेगी विस्थापन का भी कार्य किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी पर टिप्पणी किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। आज देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने मुख्यमंत्री से गणेश जोशी को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश जोशी को शक़्क्तिमान का हत्यारा बताते हुए संकोचित बयान दिया है ये उनकी मानशिकता ओर अपरिपक्वता को दर्शाता है भाजपा को ऐसे बयान देने की आदत पड़ गई है भाजपा पहले से ही सनातन धर्म को बदनाम करने की व शहीदों का अपमान करती आ रही देवभूमि ऋषिकेश में कोई पशु औषधालय नहीं होने से बीमार पशुओं को समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है । ऋषिकेश में मनुष्यों के लिए जहां बड़े-बड़े आश्रम और धर्मशाला हैं वहां पशुओं के उपचार के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण ऋषिकेश की में गंगा नदी के किनारे गाय दम तोड़ती नज़र आती हैं ऋषिकेश में देर रात रात एक गाय ठंड की बजह से गंगा नदी के किनारे बेहोश होकर गिर गई जिसे सुबह तक कोई उपचार नहीं मिला ।यहाँ तक की कोई स्थानीय व्यक्ति भी मदद के लिए नहीं दिखा