बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की चर्चाओं के बीच पहली बार उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में दीरेंद्र शास्त्री ने कहा मेरी शादी भी जल्दी होगी. हालांकि विवाह किससे होगा ये जानना है तो आपको अर्जी लगानी होगी. वहीं आगे बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम बड़ा तीर्थ बन रहा है और आने वाले दिनों में 121 कन्याओं का विवाह भी होना है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 का कोई उपचाराधीन मामला नहीं है लेकिन इसके वाबजूद जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं और टीकाकरण जारी है। मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मध्य प्रदेश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 133824090 खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1054938 मामले सामने आए हैं जिनमें से 10777 लोगों की मौतें हुई है और बाकी बीमारी से उबर चुके हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो गया है. जोरदार आतिशबाजी और हर-हर शंभू भजन से आयोजन की शुरुआत हुई. राजधानी भोपाल (Bhopal) के टीटी नगर स्टेडियम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ किया. शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर कोर्ट में रेकी कर रही युवती की गिरफ्तारी मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर है और पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करवा रही है. युवती से बरामद नकदी के संबंध में भी जांच जारी है. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि सोनू मंसूरी नामक युवती को इंदौर कोर्ट में वीडियो बनाते गिरफ्तार किया गया है. युवती पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंध रखने का आरोप है. मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सात साल की बच्ची ने खेलते वक्त साड़ी से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई है। अचानक हुए इस हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। मामला अनूपपुर जिले का है। मंगलवार को कोतमा पुलिस थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि यह घटना सोमवार को पकरिया गांव में उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी और उसकी मां घर के अंदर काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों के बयान के अनुसार घर की बाहरी दीवार से जुड़े बांस से बंधे साड़ी का उपयोग करके खेलते समय उसने दुर्घटनावश इसे अपने गले में बांध लिया और फांसी का फंदा गले पर अटक गया।