Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jan-2023

क्या CM लेंगे मंत्री कमल पटेल का इस्तीफा? क्या CM लेंगे मंत्री कमल पटेल का इस्तीफा? मंत्री कमल पटेल पर लगे गंभीर आरोप MP में तीर्थ दर्शन योजना शुरू होते ही इसमें गड़बड़ियां सामने आने लगीं। मुरैना में एसपी के पिता के तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राही के तौर पर जाने का मामला सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अब हरदा में भी तीर्थ दर्शन योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री कमल पटेल की सास और करीबी रिश्तेदार तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राही के तौर पर सरकारी खर्चे पर यात्रा करने गए हैं। रेलवे स्टेशन पर मंत्री ने अपनी सास और बाकी यात्रियों को ट्रेन में बैठाकर रवाना किया। congress के पूर्व विधायक ने आरोप लगाए है कि मंत्री कमल पटेल आप जनता की सेवा के लिए चुने गए हैं। लेकिन आप तो अपने परिवार के लोगों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। एक एसपी के पिता तीर्थ यात्रा पर चले गए तो उन्हें सस्पेंड कर दिया। अब आपके साथ क्या कार्रवाई होनी चाहिए। मेरी सीएम से निवेदन है कि ऐसे मंत्री को हटा देना चाहिए इस मामले पर मंत्री कमल पटेल का कहना है कि जो इनकम टैक्स पेयर नहीं हैं वे सब लोग तीर्थ दर्शन योजना में पात्र हैं। मेरे ससुराल वाले आयकर दाता नहीं हैं। राज्य सरकार ने कई जिलों के कलेक्टर बदले राज्य सरकार ने अनूपपुर शिवपुरी उज्जैन ग्वालियर सिवनी बड़वानी खरगोन के कलेक्टर बदले हैं। चुनावी लिहाज और परफॉरमेंस के आधार पर अफसरों की जमावट की जा रही है। सीएम ने बीते दिनों हुई आईएएस ऑफिसर्स मीट में जिन कलेक्टरों के कामों की तारीफ की थी उन्हें इनाम मिला है। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आदिवासी बहुल जिले में अच्छा काम करने वाले शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन कलेक्टर बनाकर पदस्थ किया गया है। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत देश के दिल मध्यप्रदेश में आज से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत हो रही है। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आज शाम 7 बजे औपचारिक उद्घाटन होगा। केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मप्र की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मौजूदगी में उद्घाटन होगा। गुना में ओले गिरे भोपाल भी भीगेगा; दो दिन बाद गिरेगा पारा मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भोपाल ग्वालियर-चंबल समेत प्रदेश के 16 जिलों में बारिश की संभावना है। ग्वालियर में दो दिन के बाद रविवार को बारिश हुई। इंदौर में भी देर रात कहीं-कहीं पानी गिरा है। गुना के मधुसूदनगढ़ इलाके की गादेर पंचायत में रविवार शाम ओले गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। 1 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।