Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
28-Jan-2023

कंपनियों पर कर्ज की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में गिरावट का दौर जारी है। अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर्स में 20-20% की गिरावट आई।​ गिरावट का ये दौर तब शुरू हुआ जब फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। अडाणी ग्रुप पर इसका बड़ा असर पड़ा है। हालांकि अडाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर सिंह ने इस रिपोर्ट को बकवास बताया है। पीएम ने कहा हमारे शिक्षक बच्चों के साथ जितना अपनापन बनाएंगे उतना बेहतर है. स्टूडेंट जब कोई सवाल पूछता है तो वह आपकी परीक्षा नहीं लेना चाहता यह उसकी जिज्ञासा है. उसकी जिज्ञासा ही उसकी अमानत है. किसी भी जिज्ञासु बच्चे को टोकें नहीं. अगर जवाब नहीं भी आता है तो उसे प्रोत्साहित करें कि तुम्हारा प्रश्न बहुत अच्छा है. मैं अधूरा जवाब दूं तो यह अन्याय होगा. इसका जवाब मैं तुम्हें कल दूंगा और इस दौरान मैं खुद इसका जवाब ढ़ूंढूंगा. अगर शिक्षक ने कोई बात बच्चे को गलत बता दी तो यह जीवनभर उसके मन में रजिस्टर हो जाएगा. इसलिए समय लेना गलत नहीं है गलत बताना गलत है. सिर पर मोर के पंख से बना मुकुट। चेहरे पर सफेद पेंट से बनी जानवरों की आकृति। वेश-भूषा भी जंगली जानवरों की तरह। ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। कोई मुंह में आग डालकर नृत्य कर रहा तो कोई शेर की तरह गुर्रा रहा। ये अफ्रीकी मूल के सिद्दी मुसलमान हैं। रंग-रूप वेश-भूषा कल्चर सब कुछ अफ्रीका के लोगों की तरह लेकिन बोली फर्राटेदार गुजराती और हिंदी। 800 साल पहले जूनागढ़ के नवाब इन्हें गुलाम बनाकर अफ्रीका से भारत लाए थे। उसके बाद ये यहीं रच-बस गए। ऑलराउंडर अक्षर पटेल गुरुवार को वडोदरा में शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने गर्लफ्रैंड मेहा पटेल के साथ शादी की। दोनों की सगाई पिछले साल 20 जनवरी को हुई थी। उस दिन अक्षर का बर्थडे था। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। रील्स भी बनाती हैं। अक्षर-मेहा की शादी में मोहम्मद कैफ जयदेव उनादकट समेत कई क्रिकेटर भी पहुंचे। क्रिकेट का कारवां महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची पहुंच गया है जहां आज भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। हार्दिक पंड्या की लीडरशिप वाली भारतीय टीम अपने घर में कीवियों के खिलाफ अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। वहीं मिचेल सेंटनर की कप्तानी में उतरी न्यूजीलैंड 6 साल बाद भारत को उसी के घर में हराने का प्रयास करेगी। हालांकि यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं होगी।