Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Jan-2023

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज भवन देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई इस दौरान उन्होंने भारत के संविधान के रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भी याद किया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में झंडा फहरा कर गणतंत्र दिवस की सभी देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने एक भारतश्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की है उस पर हम सबको खरा उतरना हैं हल्द्वानी में बनफूल पुरा रेलवे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे भूमि और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ सपा के प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी भी मौजूद थे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण के साथ ही कांग्रेस ने अपनी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत भी कर दी है। आज से पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा शुरू कर दी है। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय से इस अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा देश की आजादी से आज तक कांग्रेस ने देश के साथ समझौते पर समझौता करने का काम किया है कांग्रेस ने केवल अपनी पार्टी के हितों के लिए 55 वर्षों से काम किया है।