CM शिवराज ने बताई हार की वजह! सीएम शिवराज ने बताई 2018 में हार की वजह मध्य प्रदेश में भाजपा 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में लग गई है. मंगलवार को भोपाल में बीजेपी कार्यसमिती की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने 2018 में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव हारने (Why BJP Lost 2018 MP Assembly Election) के कारण को स्वीकारा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2018 चुनाव में बीजेपी हार के पीछे पार्टी की आपसी खींचतान रही है. कई नेताओं की वजह से पार्टी को चुनाव में हार झेलनी पड़ी. हम अपनो के कारण ही चुनाव हारे. नहीं तो दुनिया की कोई ताकत बीजेपी को चुनाव नहीं हरा सकती थी. हालांकि मुख्यमंत्री ने बैठक में किसी का नाम नहीं लिया. शाहपुरा इलाके में मप्र की पहली मैकेनाइज्ड किचन शुरू भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में मप्र की पहली मैकेनाइज्ड किचन शुरू हुई है। अक्षयपात्र फाउंडेशन ने एचईजी मंडीदीप के सीएसआर फंड से करीब 12 करोड़ रुपए में यह हाईटेक किचन सेटअप तैयार किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इसका उद्घाटन किया। पं. प्रदीप मिश्रा ने किया धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने विवादों में चल रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि शास्त्री खुद को अकेला ना समझें सनातन धर्म का एक-एक बच्चा आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। पार्टी मुझे राघौगढ़ से टिकट देगी तो मैं वहीं से चुनाव लडूंगा मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने नेता प्रतिपक्ष से मिली राघौगढ़ से चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। सिसोदिया ने चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा कि अगर पार्टी मुझे राघौगढ़ से टिकट देगी तो मैं वहीं से चुनाव लडूंगा। जयवर्धन कोई तोप थोड़ी ना हैं। कड़ाके की ठंड के बाद बादल और बारिश का दौर जारी मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बाद बादल और बारिश का दौर जारी है। भिंड की गोहद तहसील में आज सुबह लगभग सात बजे बारिश के साथ ओले गिरे।इसके साथ ही टीकमगढ़ में रात 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। देवास गुना मुरैना में भी पानी गिरा है।