Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jan-2023

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या उपस्थित रही। इस दौरान कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है।हमारी सरकार ने बालिकाओ के लिए कई सारी योजनाए चलाई हैं जिसके जरिये वह स्वरोजगार कर खुद को सुदृढ़ बना सकती है। हल्द्वानी उत्तराखंड के हल्द्वानी के आरटीओ कार्यालय में बीते दिनों कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी की थी छापेमारी ने कमिश्नर ने आरटीओ कार्यलय में काफी अनियमितताएं पाई। इसके साथ ही कार्यलय के बाहर भी कमिश्नर ने शराब की बोतलों एवं गंदगी को देख नाराज़गी ज़ाहिर की थी तो वही आरटीओ हल्द्वानी के मौके पर ना होने पर भी कमिश्नर ने आरटीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा इधर कमिश्नर दीपक की छापेमारी के बाद आरटीओ प्रशासन ने कार्यवाही की दीवार से लगी अस्थाई फड़ो को जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्यवाही की अखरोट के बाद अब आलू के माध्यम से किसानों का उद्धार करने की योजना बनाई जा रही है कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां आलू उत्पादन के अनुकूल है । आलू का उत्पादन उत्तराखंड के मैदानी तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में अलग अलग मौसम और समय पर किया जाता है। पहाड़ी आलू और तुमड़ी की बाजार में अत्यधिक मांग होने के कारण कृषको को उनके उत्पाद का बहुत अच्छा मूल्य प्राप्त होता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह पर लगातार देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका नजर बनाए हुए वहीं उन्होंने कहा कि परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस एवं परेड को लेकर तैयारियां चल रही है। हमारे इनविटेशन भी फाइनल हो चुके हैं हमने इ इनविटेशन की भी इस बार व्यवस्था की है जिसके द्वारा लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही साथ हमने परेड देखने के लिए पोर्टल भी ओपन किया है जिसमें लोग लगातार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन ड्रग फ्री देहरादून के तहत आज डीएवी पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। नशे के खिलाफ चलाई जा रही उत्तराखंड पुलिस की मुहिम के माध्यम से युवाओं ओर कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने और नशा न करने की शपथ दिलाई गई है।इस मौके पर एसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री करने का जो संकल्प रखा गया है उस संकल्प के अंतर्गत प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर बदलता हुआ नजर आ रहा है मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 दिनों में 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर बर्फबारी हो सकती है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है जिसके लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है और इसके साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को सलाह भी दी गई है ऐसे मौसम में कहीं पर भी रास्ते बंद हो सकते हैं इसके लिए वह तैयार होकर आएं और अपनी व्यवस्था करके आए