Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jan-2023

पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदेश भर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के ठेंगड़ी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिशिर रिछारिया ने बताया कि 2004 के पहले केंद्र और राज्य सरकार को सामाजिक सुरक्षा के तहत सेवानिवृत्ति के समय सीसीएस पेंशन रूल्स 1972 के अंतर्गत पेंशन प्रदान करने की व्यवस्था थी । जिसे भारत सरकार ने 2003 को नोटिफिकेशन जारी कर समाप्त कर दिया और नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम लागू कर दी । जबकि शुरू से ही केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी इस पेंशन स्कीम का विरोध करते आ रहे हैं । बावजूद इसके सरकार ने अभी तक नई पेंशन स्कीम को वापस नहीं लिया है इसलिए अब कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए मोर्चा खोला है । जिसके तहत पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद द्वारा सोमवार को देशभर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार को चेतावनी दी गई और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अपनी ओर ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया गया ।