Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jan-2023

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार बैठकें के ले रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आदिवासी वर्ग के पूर्व और वर्तमान विधायकों की बैठक को संबोधित किया इस बैठक में आदिवासी वर्ग के तमाम विधायक शामिल हुए । बैठक संपन्न होने के बाद पूर्व मंत्री और विधायक बाला बच्चन ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि कमलनाथ जी आदिवासियों के प्रति बेहद संवेदनशील है और उन्होंने आदिवासियों के हितों को लेकर विधायकों से सुझाव भी मांगे थे इतना ही नहीं वर्तमान समय में प्रदेश में आदिवासियों के साथ घट रही घटनाओं को लेकर भी बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गई । और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सरकार से लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है । वही जयस द्वारा विधानसभा चुनाव लड़े जाने पर जवाब देते हुए कहा कि डॉ हीरालाल अलावा भी बैठक में शामिल थे और जयस पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के साथ है ।