Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jan-2023

शिवराज के खिलाफ नारेबाजी! वीडियो वायरल MP के ग्वालियर के बिजौली पंचायत के जनारपुरा गांव में भंडारा में शामिल होने पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो सामने आया है। इसमें मंत्री भारत सिंह के सामने खड़े होकर सरपंच पुत्र भारत सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाता सुनाई दे रहा है। जब वहां तमाशा बढ़ गया तो मंत्री ने वहां से चुपचाप निकलना पड़ा। सीएम शिवराज ने राहुल गांधी से जवाब मांगा जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी से जवाब मांगा है। शिवराज ने कहा कि मैं राहुल गांधी से जवाब मांगता हूं कि ये कैसी यात्रा है? टुकड़े-टुकड़े गैंग आपके साथ चल रही है। सेना का मनोबल गिराया जा रहा है। बिजलीकर्मी मंगलवार से हड़ताल पर चले गए मध्यप्रदेश के 70 हजार से ज्यादा बिजलीकर्मी मंगलवार से हड़ताल पर चले गए। यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स के बैनरतले उन्होंने कामों का बहिष्कार कर दिया। वे न तो लाइन फॉल्ट सुधार रहे हैं और न ही नए बिजली कनेक्शन दे रहे। भोपाल का नाम भोजपाल करने की मांग भोपाल में श्रीराम कथा के पहले दिन जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा है कि जब तक भोपाल का नाम भोजपाल नहीं होता तब तक अगली कथा करने नहीं आऊंगा। भोजपाल नगरी के राजा भोज पालक थे। उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहूंगा कि विधानसभा चुनाव के पहले इसका नाम बदल दें। ग्वालियर और चंबल में मंगलवार को बारिश के आसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चंबल के शहरों में मंगलवार को बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी के साथ मालवा के शाजापुर आगर मंदसौर और नीमच में भी बूंदाबांदी हो सकती है।