मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आजाद हिन्द फौज के नेतृत्वकर्ता भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने पराक्रम दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 127 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आईएफ़डबल्यूजे और एबीकेएम के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहाँ की आज नेता जी के पद चिन्हों पर चलते हुए देश को सर्वोपरि रखना होगा तभी भारत विश्व गुरु बनाएगा । नेता जी को याद करते हुए उन्होंने कहाँ की सुबाष चंद बोस जी के उद्देश्यों को ज़िंदा रखते हुए हमें उसपर चलना होगा । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने उनके जन्मदिवस पर गांधी पार्क में पराक्रम दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें नमन किया । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत यदि सर्व सहमति से देवस्थानम बोर्ड का प्रस्ताव लेकर आते तो कांग्रेस का समर्थन करती ऐसा कहना है कांग्रेस के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का उनका यह भी कहना है कि यह प्रस्ताव बिना व्यापक विचार-विमर्श के लाया गया था जिसके चलते हक हकूक धारियों समेत तीर्थ पुरोहितों और कांग्रेस ने इसका विरोध किया था जिस तरीके से भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि सरकार का अफसरों पर जरा सा भी अंकुश नहीं रह गया है उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अभी हाल ही में जोशीमठ का दौरा करके देहरादून लौटे हैं अपने जोशीमठ प्रवास के दौरान महाराज ने अधिकारियों को जोशीमठ आपदा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं । सतपाल महाराज का कहना है कि जोशीमठ आपदा को लेकर प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार बेहद संवेदनशील है । पटवारी पेपर लीक प्रकरण में थाना कनखल पर दर्ज मुकदमें की तफ्तीश मिलने के बाद लगातार जांच में जुटी एस.आई.टी. टीम द्वारा एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के पर्यवेक्षण में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके 08 अभियुक्तों की 4 दिवस पुलिस कस्टडी रिमाण्ड हासिल किया। कस्टडी रिमाण्ड के दौरान मिली अहम जानकारी के आधार पर एसआईटी ने प्रकरण से सम्बन्धित कई संदिग्ध दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद की गई।