Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jan-2023

मध्यप्रदेश के जबलपुर में हमेशा से ही विवादों में घिरे कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता राममूर्ति मिश्रा का एक और नया कारनामा सामने आया है। पार्किंग को लेकर नेताजी एक युवती से भिड़ गए। यही नहीं युवती को अभद्रता करते हुए उसे नेता जी ने थप्पड़ भी मार दिया। विवाद के बाद पीड़िता ख्याति चौहान गोरखपुर थाने पहुंची। उन्होंने भाजपा नेता पंडित राममूर्ति मिश्रा के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की शिकायत दर्ज कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच करने की बात कह रही है। जबलपुर आज माघ मास की कृष्ण पक्ष अमावस्या है जिसे मोनी अमावस्या भी कहा जाता है शनिवार होने के कारण आज शनि अमावस्या का भी योग है ऐसी मान्यता है आज के दिन पवित्र नदी में नहा कर पुण्य फल की प्राप्ति होती है आज सुबह से ही ग्वारीघाट मां नर्मदा तट में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली जहां लोगों ने मौन रहकर आस्था की डुबकी लगाई और भगवान शंकर का पूजन पाठ किया तट पर बैठे पंडित जी ने बताया मोनी अमावस्या को सुबह से ही श्रद्धालु मां नर्मदा में मोन रहकर स्नान करने आते हैं इसके साथ ही पूजा पाठ और दान का बड़ा ही महत्व है जबलपुर आज अगर हम आजाद और स्वतंत्र हैं तो उसके पीछे भारत को आजादी दिलाने में अनेक सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी अंग्रेजों को भारत से भfगा कर देश को जिन लोगों ने आजाद कराया उनमें सबसे कम उम्र के शहीद हेमू कलानी थे इनका जन्म 23 मार्च 1923 को सिंध प्रांत के सखर जिले में हुआ था वैसे तो उनका पूरा परिवार देशभक्त था उन्होंने अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा था और आखिर 21 जनवरी 1943 को उन्हें फांसी दे दी गई आज उनके बलिदान दिवस पर बीजेपी के लोगों ने मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए मिलावट खोरो पर कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले दिनों जहां खाद्य विभाग की टीम द्वारा विजयनगर में नकली घी का कारोबार करने वाले को दबोचा था। वही आज एक और नकली घी का कारोबारी खाद्य विभाग क्राइम ब्रांच और गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।गौरतलब है कि नकली घी का कारोबार करने वाला अभी विगत दिनों ही विजयनगर क्षेत्र में दबोचा गया था। उसके बाद यह दूसरा मामला है कि नकली घी का कारोबार करने वाले कारोबारी पर खाद्य विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई।