Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jan-2023

MP में शिव मंदिर पर चला बुलडोजर! MP में शिव मंदिर पर चला बुलडोजर! बजरंग सेना ने.... एमपी में शिव मंदिर पर चला बुलडोजर! MP के रीवा शहर में आधी रात शांतिभंग करने की कोशिश हुई है । शुक्रवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच प्राचीन शिव मंदिर को जेसीबी चलाकर गिराया जा रहा था। मुख्य मार्ग से लगे मंदिर गिराने की सूचना पर बजरंग सेना ने विरोध प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं ने मंदिर के पुजारी पर कॉम्प्लेक्स मालिक को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। लैंडिंग फेल 40 मिनट हवा में रही फ्लाइट यात्रियों को लगे झटके प्रयागराज से भोपाल आ रही इंडिगो की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान बड़ा घटनाक्रम होने से बच गया। लैंडिंग से पहले फ्लाइट हवा में लहराने लगी। पहले प्रयास में लैंडिंग नहीं हो सकी तो पायलट एयरक्राफ्ट को वापस हवा में ले गए इससे फ्लाइट में लगातार वाइब्रेशन आते रहे जिससे यात्री दहशत में आ गए। करीब 40 मिनट तक एयरक्राफ्ट हवा में घूमता रहा जिसके बाद दूसरे प्रयास में सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बोले कैलाश विजयवर्गीय नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती दी थी जिसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और योगगुरु बाबा रामदेव भी पं. धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में उतर आए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने रतलाम के जावरा की हुसैन टेकरी पर नाचने-कूदने की बात कही। वहीं बाबा रामदेव ने कहा- पं. धीरेंद्र शास्त्री पर कुछ पाखंडी टूट पड़े हैं। भोपाल में आज से इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल शुरू भोपाल में आज से इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल शुरू हो गया है। फेस्टिवल 24 जनवरी तक चलेगा। CM शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह मध्यप्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रोद्यौगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने इसकी शुरुआत की। मध्यप्रदेश के 15 जिलों में बारिश के आसार मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है। ज्यादातर शहरों में रात का पारा 8 डिग्री के पार आ गया है। दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सतना में शुक्रवार रात हल्की बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी ठंड से राहत रहेगी लेकिन रविवार से 3 दिन तक ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल में भी बादल छाए रहेंगे।