Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Jan-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद आज देहरादून पहुंचे साथ ही उन्होंने ने उत्तराखंड राज्य के सचिवालय के विश्कर्मा भवन पहुंच कर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा मेरी दिल्ली दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई जिसमें उन्होंने जोशीमठ में आई आपदा को लेकर पूरी रिपोर्ट देखी जिसको लेकर गृहमंत्री ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है ..। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जोशीमठ में भू-धसांव के कारणों को लेकर सभी तकनीकी संस्थानों एवं वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आते ही आगे की योजना पर तेजी से कार्य किया जाए। जोशीमठ के भूधंसाव क्षेत्र के अध्ययन की फाइनल रिपोर्ट के बाद ट्रीटमेंट के कार्य तेजी से सुनिश्चित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापन के लिए वहां के लोगों से मिलकर सुझाव लिये जाएं। जिलाधिकारी चमोली स्थानीय लोगों से सुझाव लेकर शासन को रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजें। बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल श्रीनगर गढ़वाल पहुॅचे। यहॉ उन्होनें जोशीमठ आपदा को लेकर कई अहम बातें कहीं। साथ ही कहा कि सरकार प्रभावितों के वन टाइम सेटलमेंट के लिए विचार कर रही हैं। जोशीमठ दौरे के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल श्रीनगर पहुॅचे। यहॉ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद उन्होनें पत्रकारों से वार्ता की। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होनें कहा कि जोशीमठ हमारा एक पुराना शहर है साथ ही यह धार्मिक स्थल भी है। जिसे बचाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। जोशीमठ में आपदा के बाद प्रदेश भर में टूरिज्म को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मानसून सीजन के बाद शीतकाल के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख करते थे और बर्फबारी का आनंद लेने आते थे। लेकिन जोशीमठ में आई आपदा के बाद देश भर में यह मैसेज गया है कि उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात बने हैं। जिस कारण तमाम पर्यटकों ने उत्तराखंड के होटलों से बुकिंग कैंसिल करा दी है। जिससे उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। यह बात खुद प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मानी है। उनका कहना है कि जोशीमठ में आपदा के बाद प्रदेश भर के होटलों से टूरिस्ट अपनी बुकिंग को कैंसिल करा रहे हैं हरिद्वार रुड़की के लक्सर में राजकीय रेलवे पुलिस यानी GRP थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उस वक्त एक ऐसे कैदी की धरपकड़ कर ली गई जो आज सुबह ही रुड़की के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस की अभिरक्षा से फरार होने में कामयाब हो गया था। वहीं इसके फरार होने के बाद से ही जिला पुलिस को एक मैसेज सर्कुलेट करते हुए अलर्ट मोड पर कर दिया गया था और आखिरकार घंटों तक चली कांबिंग के बाद लक्सर के GRP थानाध्यक्ष ममता गोला के नेतृत्व में फरार कैदी को लक्सर रेलवे स्टेशन से धर दबोच लिया गया।