Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Jan-2023

पाकिस्‍तान नहीं जाना चाहती है भारत की बेटी मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवती अपने पाकिस्तानी पति को छोड़कर भोपाल आई है. वह यहां अपने साथी के साथ रह रही है. जम्मू-कश्मीर की इस युवती का कहना है कि वह अपने देश को छोड़कर पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती. उसने पति पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है. प्रताड़ना के चलते युवती ने कश्मीर में परिजनों से मदद मांगी थी. लेकिन रिश्तेदारों ने मदद नहीं की. इन सब से तंग आकर युवती सबकुछ छोड़कर भोपाल आ गई.जम्मू कश्मीर की इस युवती ने बताया ‘मेरी चचेरी बहन और जीजा ने रोशन नाम के युवक से मेरी जबरन शादी करा दी. मुझे नहीं पता था कि रोशन पाकिस्तानी हिंदू है खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर दो बसों में भिड़ंत 20 से ज्यादा यात्री घायल खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। टकराने के बाद एक बस पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। 2 यात्रियों की मौत की भी खबर है। मौतों की अभी पुष्टि नहीं हुई। हादसा गांव रजूर के पास गुरुवार सुबह हुआ। थाना हरसूद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को 108 एंबुलेंस से खंडवा भेजा जा रहा है। चुनावी साल में MP कांग्रेस की आज बड़ी बैठक: चुनावी साल शुरू होते ही कांग्रेस ने अपने संगठन में कसावट शुरू कर दी है। आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में पीसीसी चीफ कमलनाथ महिला कांग्रेस यूथ कांग्रेस एनएसयूआई बाल कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक लेंगे कमलनाथ आज कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से संगठनों और प्रकोष्ठों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। जिलों में पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा पर भी चर्चा होगी। निष्क्रिय पदाधिकारियों की संगठन से छुट्‌टी भी हो सकती है। बीवी के साथ रहूंगा नहीं तो मर जाऊंगा ससुराल में किया हंगामा पत्नी के मायके में रहने से नाराज पति ने ससुराल में खूब उत्पात मचाया। उसने खुद को किचन में बंद कर आग लगाने की धमकी दी और पुलिस के आते ही गैस सिलेंडर की नॉब खोल दी। इससे तेजी से गैस रिसने लगी। जिसके बाद पुलिस भी दो कदम पीछे हट गई।युवक की जिद थी कि वह रहेगा तो पत्नी के साथ ही रहेगा नहीं तो मर जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने दीवार तोड़कर उसे बाहर निकाला। युवक ने सालभर पहले लव मैरिज की थी। आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की धारा 151 में कार्रवाई की है। भोपाल ग्वालियर-चंबल में बारिश के आसार: मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आज से राहत मिल सकती है। 22 जनवरी से दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। ऐसे में भोपाल समेत आधे मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। भोपाल ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश की संभावना है। बादल छंटते ही जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठंड की वापसी हो सकती है।