1.पार्किंग की जगह बेसमेंट बना तो होगी कार्यवाही नगर पालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा आज निगम सभाकक्ष में सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें शहर के ऐसे स्थान जहां पर पार्किंग की जगह बेसमेंट बना हुआ है उन पर करवाई करने के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए हैं। इसके अलावा अवैध कॉलोनाइजर पर भी निगम के द्वारा शिकंजा कसा जाएगा। निगम कमिश्नर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 2. रजिस्ट्री के बाद भी नहीं मिल रहा है कब्जा रजिस्ट्री के बाद भी कब्जा नहीं मिलने की शिकायत को लेकर सुरेश साहू और हेमराज साहू के द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने बताया कि सिवनी प्राणमोती में जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम से होने के बावजूद संबंधित व्यक्ति के द्वारा उन्हें कब्जा नहीं दिया जा रहा है। 3. निगम ने बिछाई नई पाइपलाइन सर्वोत्तम नगर में पेयजल संकट से जूझ रहे नागरिकों को पानी की किल्लत नहीं होगी यहां पर नगर पालिक निगम के द्वारा आज नई पाइपलाइन बिछाई गई है इस मौके पर महापौर विक्रम अहके जल प्रदाय विभाग के सभापति प्रमोद शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद अनुराग सराठे सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे। 4. जिला पंचायत अध्यक्ष पहुँचे हिंगलाज माता मंदिर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार द्वारा पूरे जिले के ग्रामो का सघन दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे है और उनके निराकरण में जुटे है. इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज ग्राम पंचायत अंबाडा एवं पालाचौरई में बैठक ली एवं ग्राम वासियो से चर्चा की. उसके पहले वह हिंगलाज माता के मंदिर भी पहुँचे जहाँ उन्होंने दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद लिया. अंबाडा ग्राम पंचायत में बैठक के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया। 5. स्वच्छता को लेकर सज रही शहर की दीवारें स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में निगम के द्वारा दीवारों में रंग रोगन किया जा रहा है आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह कलेक्ट्रेट के सामने बाउंड्री वॉल में किए जा रहे रंग रोगन का निरीक्षण करने पहुंचे. 6. बजरंग दल ने दिया ज्ञापन बजरंग दल के द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। 7 निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण नगर पालिक निगम के द्वारा शहर के बाजारों में सड़को तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर आज कार्रवाई की गई। स्थानीय बस स्टैंड और परासिया रोड में निगम के अमले ने अतिक्रमण हटाया 8. अरिहंत एकेडमी ने मनाया स्वच्छता महोत्सव नगर के अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महापौर विक्रम अहाके डीएसपी यातायात सुदेश सिंह नगर पालिक निगम सहायक आयुक्त आर. एस. बाथम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिकों के साथ अभिभावक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 9 हल्दी कुमकुम कार्यक्रम वार्ड नंबर 32 बड़ा गणपति वार्ड में पार्षद हंसा अंबर दाढ़े द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम रखा गया जिसमे पति की लंबी उम्र के लिए क्षेत्र की महिलाओं ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में भाग लिया। और विधिवत पूजा अर्चना के साथ कुमकुम का कार्यक्रम संपन्न हुआ