Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jan-2023

रीवा में दोस्त की बारात में डांस करते-करते युवक की मौत हो गई। वह बारात में डीजे और बैंड की धुन पर नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। खरगोन में तीन मासूमों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बच्चे सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे। मंदिर के पीछे स्थित गड्‌ढ़े में उनके शव मिले। आशंका जताई जा रही है कि तैरने की प्रैक्टिस के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। जबलपुर में दीवार ढहने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर घायल है। घटना मानेगांव स्थित धादरा गांव की है। यहां क्रशर मशीन के लिए दीवार बनाई जा रही थी। बरगी पुलिस ने जब तक तीनों मजदूरों को मलबे से निकाला तब तक दो की मौके पर मौत हो चुकी थी। घायल मजदूर को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया।