लालबर्रा के हाईस्कूल मार्ग व बस स्टेण्ड में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर हर माह समय पर वेतन नहीं मिलने से नपा के सफाई कर्मियों ने जताया विरोध फर्स्ट एमपी स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ लालबर्रा मुख्यालय के हाईस्कूल मार्ग व बस स्टेण्ड में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें प्रशासन द्वारा पक्के अतिक्रमण को तोड़कर २० करोड़ से अधिक की शासकीय भूमि को मुक्त करवाया गया। यह कार्यवाही जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार वारासिवनी एसडीएम केसी बोपचे के मार्गदशर््न में लालबर्रा तहसील रामबाबू देवांगन के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जिसमें हाई स्कूल मार्ग व बस स्टैंड में अतिक्रमण को पांच जेसीबी मशीन के माध्यम से पक्के निर्माण कार्य को जमींदोज कर दिया गया। नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों ने हर माह समय पर वेतन नहीं मिलने को लेकर नपा प्रांगण में बुधवार को आक्रोश जताते हुये हर माह १० तारीख के अंदर वेतन भुगतान करने की मांग नपा अध्यक्ष व सीएमओ से की है। सफाई कर्मियों ने समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है। इस दौरान सफाई कर्मियों ने बताया कि हर माह नपा द्वारा वेतन समय पर नहीं दिया जाता है। इस माह भी १८ तारीख हो गई अब तक दिस बर माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। डिस्ट्रिक टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में फर्स्ट एमपी स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय वैनगंगा क्लब के टेनिस मैदान में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन ही प्रदेश भर से करीब ७० से ८० खिलाड़ी शामिल होने पहुंच गए है। टूर्नामेंट के पहले दिन १६ मैच खेले गए है। इस दौरान टूर्नामेंट में मु य रैफरी की भूमिका निभा रहे ग्वालियर के रैफरी प्रफुल्ल अरजेरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित बालाघाट जिले में टेनिस के खिलाड़ी लगातार उभर कर सामने आ रहे है जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली शाखा साडरा और लांजी का निर्धारित दौरा कार्यक्रम अंतर्गत डॉक्टर गिरीशकुमार मिश्रा कलेक्टर/ बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आर.सी. पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएसके बैंक बालाघाट द्वारा पी.जोशी प्रबंधक लेखा के साथ १८ जनवरी २०२३ को निरीक्षण किया गया इस दौरान श्री पटले ने शाखा अंतर्गत से होने वाले रोजाना ट्रांजेक्शन डिपाजिट फाइनेंस के अलावा रोजाना गुगल सीट में भरी जाने वाली जानकारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बालाघाट। वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कोपे निवासी एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव में १८ जनवरी के ११.३० बजे जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे हालत बिगडऩे पर परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले के संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकुमार पिता हरीचंद उइके ने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसे उल्टियां होने व तबियत बिगडऩे पर ए बुलेंस को सूचना दी गई। राजकुमार को ए बुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ए बुलेंस वाहन खराब होने से निजी वाहन में अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है। तहसील मुख्यालय किरनापुर से समीप एक किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत हिर्री के निवासी अजय बैस की पुत्री मुस्कान सिंह बैस उम्र २३ वर्ष द्वारा लगभग समय १.३० बजे अपने ही घर के पाटन पर फाशी लगा ली गई. वही माता के कथन अनुसार जीवत अवस्था देखकर तुरंत ही चुनरी को काटकर निचे उतार दिया गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना किरनापुर के प्रभारी शिव पूजन मिश्रा एवम उनके स्टॉफ के द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर जानकारी ली की गई. वही मामला पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.