Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jan-2023

जबलपुर का स्वाधीनता दिवस इस बार ख़ास होने जा रहा हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में 26 जनवरी को ध्वज वंदन करेंगे. 26 जनवरी की परेड में इस बार नगर निगम जबलपुर भंडार शाखा में पड़े कबाड़ से 5 झाकियों को तैयार रहा हैं इन झाकियों में सेना का टेंक आर्मी सोल्जर सेना का हेलीकाप्टर सफाई वारियर और डायानासोर शामिल हैं. ये पहली बार होगा जब भंगार से बनी झाकियों को परेड में शामिल किया जा रहा हैं. आपको बता दे की 25 और 26 जनवरी को मुख्यमंत्री दो दिन के प्रवास पर जबलपुर रहेंगे अधारताल थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर में देर रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक पेंट कंपनी मैं कार्य के दौरान आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री में काम कर रहा कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया. हादसे की खबर सुनकर फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तत्काल ही फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. सूचना मिलने पर अधारताल पुलिस भी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका जबलपुर में जिस प्रकार से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सांसद राकेश सिंह के द्वारा किया जा रहा है वहीं कांग्रेस के द्वारा पूरे आयोजन को लेकर सांसद राकेश सिंह और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है कांग्रेस नेता विवेक अवस्थी इसी मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में सरकारी पैसे का उपयोग हो रहा है वही पूरे आयोजन स्थल में भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगाए जा रहे हैं जो कि गलत है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए और खेल महोत्सव में राष्ट्रध्वज लगाया जाए जबलपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर मध्यप्रदेश सरकार के बिजली बढ़ोतरी दर प्रस्ताव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए घंटाघर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कियाजहा विरोध प्रदर्शन करते हुए सामाजिक संगठनों ने मध्यप्रदेश सरकार के बिजली बढ़ोतरी दर प्रस्ताव में आग लगाते हुए नारेबाजी कीऔर इस प्रस्ताव को वापस लिए जाने की मांग की। जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की अनियमितताओं को लेकर देवेंद्र छात्रावास के छात्र छात्राओं एवं रानी दुर्गावती की छात्रों एवं छात्र संगठन के द्वारा एक ज्ञापन कुलपति के नाम सौंपा गया छात्र छात्राओं ने के माध्यम से कुलपति एवं विद्यालय प्रबंधन को जगाने का प्रयास किया है वहीं छात्र संगठन के छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है