Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jan-2023

दिल्ली से लौटते ही सीएम ने ली बैठक | EMS TV 18 -Jan-2023 16-17 जनवरी को दिल्ली में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे सीएम शिवराज ने दिल्ली से लौटते ही अपने मंत्रिमंडल के साथ विधायकों और अधिकारियों की बैठक बुलाई । बुधवार को सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई बैठक दोपहर करीब 12:00 बजे तक चली । इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विकास यात्रा निकालने के निर्देश मंत्री विधायकों और अधिकारियों को दिए उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में 5 फरवरी रविदास जयंती के दिन से 20 फरवरी तक हर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा निकाली जाएंगी । इन विकास यात्राओं में हर जिले में मंत्री शामिल होंगे और इतना ही नहीं जिन हितग्राहियों को प्रमाण पत्र या पर्ची वितरित की गई है उन्हें विकास यात्रा के दौरान हित लाभ दिया जाएगा इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि विकास यात्रा के दौरान नए कामों का भूमि पूजन होगा और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका शिलान्यास भी किया जाएगा ।