MP में अपहरण! मांगी 15 लाख की फिरौती MP में अपहरण! मांगी 15 लाख की फिरौती चंबल के जंगल से अपहरण! मांगी 15 लाख की फिरौती श्योपुर जिले में चंबल के जंगल से चार दिन पहले सात चरवाहे गायब हो गए। 24 घंटे के भीतर चार लौट आए लेकिन तीन नहीं लौटे। लौटकर आने वालों ने बताया कि जो तीन लोग गायब हुए हैं उनके एवज में 15 लाख की फिरौती मांगी गई है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। 6 थानों की 8 टीमें तीन दिन से चंबल के जंगल छान रही हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। भाजपा नेत्री ने की पुलिस की पिटाई! पुलिस और राजस्व की टीम पर खनन माफिया ने हमला किया सतना में अवैध खनन रोकने गई पुलिस और राजस्व की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल ने कॉन्स्टेबल की चप्पलों से पिटाई की। हमलावर लाठी कुदाल और कुल्हाड़ी लेकर आए और टीम को घेर लिया। इसके बात जब्त जेसीबी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश होने के आसार मध्यप्रदेश में तीन दिन बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि 22 और 23 जनवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के बाकी हिस्से में बादल छा सकते हैं। ऐसे में जनवरी के आखिर में कड़ाके की ठंड का तीसरा दौर आ सकता है। जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ने पर सास ने दिया आशीर्वाद दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया। नड्डा का कार्यकाल बढ़ने पर जबलपुर स्थित उनके ससुराल में खुशी का माहौल है। जबलपुर की पूर्व सांसद और जेपी नड्डा की सास जयश्री बनर्जी ने अपने दामाद को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे इसी तरह से भाजपा की सेवा करते हुए और ऊंचे मुकाम हासिल करते रहें। अधारताल क्षेत्र स्थित पेंट कंपनी में देर रात भीषण आग जबलपुर के अधारताल क्षेत्र स्थित पेंट कंपनी में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। आग में झुलसे दो कर्मचारियों को एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।